समाजसेवा में सक्रिय पायल एक नया सवेरा वेलफेयर फाउंडेशन की अभिनव पहल बिलासपुर, छत्तीसगढ़। पूर्णिमा केंवट अनाथ बच्ची है वो पढ़ाई के साथ ही घरेलू काम करके अपना और अपनी छोटी बहन का जीवन गुजर बसर कर रही है। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर की सक्रिय समाजसेवी महिला पायल एक नया सवेरा वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष पायल शब्द लाठ को उनकी तकलीफों की जानकारी हुई तो उन्होंने अपनी सालगिरह के मौके पर पूर्णिमा केंवट को नई साइकिल देकर उनकी ज़िंदगी की राह थोड़ी आसान कर दी। अब पूर्णिमा केंवट कॉलेज से लेकर घरेलू काम भी उपहार स्वरूप मिली साइकिल से पूरे करती है। पायल शब्द लाठ ने बताया कि पूर्णिमा के माता पिता का बचपन में ही स्वर्गवास हो चुका है। उसक दुःख दर्द देखा नहीं जाता। वह पढ़ाई के साथ घरों में क़ाम करके अपनी छोटी बहन का पालन पोषण कर रही है। ऐसे जरूरतमंद लोगों की मदद में हमेशा आगे आना चाहिए। पायल ने बताया कि पूर्णिमा की छोटी बहन पूनम का जन्म प्रमाण पत्र और आधार कार्ड भी नहीं बन पाया है जिसके लिए वे प्रयास कर रही हैं ताकि भविष्य में पूनम अपने पैरों पर खड़ी हो सके। पायल लाठ ने समाजसेवा की कड़ी में पचास बेटियों को निशुल्क स्कूल में दाखिला दिलाने और उन्हें पढ़ाने का बीड़ा उठाया है। उनका कहना है कि कोई भी बेटी पढ़ाई से वंचित ना रहे और उनसे सम्पर्क करके अपनी पढ़ाई निर्बाध रूप से कर सकती हैं।


More Stories
पनवेल फार्महाउस में सादगी और जश्न के साथ सलमान खान का 60वां जन्मदिन
उत्तम नगर में अटल गार्डन के विकास कार्यों की हुई शुरुआत
असम की जनसांख्यिकी पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान
नए साल से पहले दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन ?
ऋषिकेश एम्स में भर्ती कुख्यात बदमाश विनय त्यागी की मौत
पीएम श्री स्कूलों के शिक्षकों के लिए नवाचार और उद्यमिता पर तीन दिवसीय बूटकैंप आयोजित