अनीशा चौहान/- अनीश दयाल सिंह एक अनुभवी और सम्मानित IPS अधिकारी है। जिन्हें 24 अगस्त को भारत सरकार द्वारा उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (डिप्टी एनएसए) नियुक्त किया गया है। उन्हें आंतरिक मामलों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। 1988 बैच के मणिपुर कैडर के इस रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी ने अपने लंबे और शानदार करियर में कई अहम जिम्मेदारियां निभाई हैं, जिनमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF), भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP), और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) के महानिदेशक (डीजी) के पद शामिल हैं।
अनीश दयाल सिंह बने डिप्टी NSA
अनीश दयाल सिंह राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल के नेतृत्व में कार्य करेंगे। उनकी जिम्मेदारी में जम्मू-कश्मीर, नक्सलवाद, और पूर्वोत्तर में उग्रवाद जैसे आंतरिक सुरक्षा मुद्दों का प्रबंधन शामिल होगा। वे राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीतियों के निर्माण और कार्यान्वयन में सहायता करेंगे। जिसमें आतंकवाद, साइबर खतरों और डेटा उल्लंघन जैसे जोखिमों का आकलन और समाधान शामिल है।
कौन हैं अनीश दयाल सिंह?
अनीश दयाल सिंह का जन्म साल 1964 में उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हुआ था। उन्होंने अपनी प्रारंभिक और उच्च शिक्षा यहीं पूरी की। जिसके बाद 1988 में उनका भारतीय पुलिस सेवा में चयन हुआ। इसके बाद उन्होंने हैदराबाद स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण के बाद, उन्हें 21 अगस्त 1989 को मणिपुर कैडर आवंटित किया गया। बता दें, उनके भाई सौमित्र दयाल सिंह, इलाहाबाद हाई कोर्ट में न्यायाधीश रह चुके हैं।
अनीश दयाल सिंह का करियर
अनीश दयाल सिंह का करियर तीन दशकों से अधिक का है, जिसमें उन्होंने विभिन्न सुरक्षा और खुफिया संगठनों में कई अहम भूमिकाएं निभाई हैं। उन्होंने इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) में लगभग 30 सालों तक सेवा दी, जहां वे स्पेशल डायरेक्टर के पद पर रहे और कई संवेदनशील ऑपरेशनों का नेतृत्व किया।
उन्होंने CRPF के महानिदेशक के रूप में कार्य किया। उनके कार्यकाल में 30 से ज्यादा अग्रिम परिचालन ठिकाने स्थापित किए गए और वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में चार नई बटालियनों की शुरुआत हुई। इसके साथ उन्होंने 130 से ज्यादा CRPF बटालियनों के पुनर्गठन की पहल की।
इसके अलावा अनीश दयाल सिंह ने आईटीबीपी के महानिदेशक के रूप में कार्य किया और एनएसजी का अतिरिक्त प्रभार भी संभाला। उन्होंने सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के अतिरिक्त प्रभार के साथ भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाईं।


More Stories
किसान दिवस पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का राष्ट्रव्यापी लाइव संवाद
इंश्योरेंस फ्रॉड सिंडिकेट का पर्दाफाश, द्वारका साउथ पुलिस की बड़ी कार्रवाई
कांकेर घटना पर जेसीसीजे का तीखा रुख, अमित जोगी बोले—बंद सही, वजह भ्रामक
शिक्षा में नवाचार को नई दिशा देगी केंद्र की पहल
भारत–बांग्लादेश संबंधों में बढ़ता तनाव, वीजा सेवाएं बंद होने से हालात और बिगड़े
दिल्ली साइबर पुलिस ने QR कोड फ्रॉड का किया पर्दाफाश, राजस्थान से आरोपी गिरफ्तार