नजफगढ़/नई दिल्ली/- वीरवार को नजफगढ़ क्षेत्र के पपरावट गांव में स्थित श्री खाटू श्याम बाबा मंदिर का 16वां स्थापना दिवस पूरी श्रद्धा व हर्षोंल्लास से मनाया गया। श्री श्याम सेवा मंडल मंदिर प्रबंधक समिति के अध्यक्ष विक्रम यादव व महंत श्री बसंतानंद जी महाराज की अध्यक्षता में मंदिर प्रांगण में भजन संध्या, श्याम जागरण व भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने श्याम बाबा की पूजा अर्चना की और उनका आर्शीवाद प्राप्त किया।
श्री श्याम सेवा मंडल समिति के अध्यक्ष विक्रम यादव ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी श्री श्याम सेवा मंडल समिति खाटू नरेश श्री श्याम बाबा का जन्मोत्सव पूरी श्रद्धा व धूमधाम से मना रही है। पपरावट में श्री खाटू श्याम बाबा का मंदिर 2008 में बनाया गया था और मंदिर के गर्भ गृह में श्याम बाबा की मूर्ति स्थापित की गई थी। तब आज तक लगातार मंदिर स्थापना दिवस व श्याम बाबा का जन्मोत्सव समारोह बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता रहा है।
इस अवसर पर सपना सारवान गुरूग्राम, सोनी अग्रवाल गुरूग्राम, कौशल राणा बिजवासन व मनीश जांगड़ा खाटू श्याम बाबा के जागरण में अपनी मधुर वाणी से भक्तों व श्रद्धालुओं को भक्तिरस में डुबों दिया। श्री यादव ने बताया कि मंदिर से आसपास के क्षेत्रों के हजारों लोग जुड़े है। वो सभी सावन व कार्तिक में बाबा श्याम के दर्शन करने आते हैं। उन्होने बताया कि कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए छावला पुलिस ने अपना पूरा सहयोग दिया।
More Stories
डी.एच क्रिकेट की रोमांचक जीत! विराज के विस्फोटक शतकीय पारी ने मचाया कोहराम!
ककरौली उपचुनाव में हिंसा और पथराव, पुलिस पर हमला, 120 पर मामला दर्ज
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकी हमला, 32 लोगों की मौत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुयाना दौरा, राष्ट्रपति इरफान अली ने किया स्वागत
पोक्सो एक्ट में वांछित अपराधी को द्वारका एएटीएस ने किया गिरफ्तार
पर्थ टेस्ट से पहले कप्तान बुमराह का दिखा अलग रूप, प्लेइंग इलेवन पर साधी चुप्पी