नजफगढ़/नई दिल्ली/- वीरवार को नजफगढ़ क्षेत्र के पपरावट गांव में स्थित श्री खाटू श्याम बाबा मंदिर का 16वां स्थापना दिवस पूरी श्रद्धा व हर्षोंल्लास से मनाया गया। श्री श्याम सेवा मंडल मंदिर प्रबंधक समिति के अध्यक्ष विक्रम यादव व महंत श्री बसंतानंद जी महाराज की अध्यक्षता में मंदिर प्रांगण में भजन संध्या, श्याम जागरण व भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने श्याम बाबा की पूजा अर्चना की और उनका आर्शीवाद प्राप्त किया।
श्री श्याम सेवा मंडल समिति के अध्यक्ष विक्रम यादव ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी श्री श्याम सेवा मंडल समिति खाटू नरेश श्री श्याम बाबा का जन्मोत्सव पूरी श्रद्धा व धूमधाम से मना रही है। पपरावट में श्री खाटू श्याम बाबा का मंदिर 2008 में बनाया गया था और मंदिर के गर्भ गृह में श्याम बाबा की मूर्ति स्थापित की गई थी। तब आज तक लगातार मंदिर स्थापना दिवस व श्याम बाबा का जन्मोत्सव समारोह बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता रहा है।
इस अवसर पर सपना सारवान गुरूग्राम, सोनी अग्रवाल गुरूग्राम, कौशल राणा बिजवासन व मनीश जांगड़ा खाटू श्याम बाबा के जागरण में अपनी मधुर वाणी से भक्तों व श्रद्धालुओं को भक्तिरस में डुबों दिया। श्री यादव ने बताया कि मंदिर से आसपास के क्षेत्रों के हजारों लोग जुड़े है। वो सभी सावन व कार्तिक में बाबा श्याम के दर्शन करने आते हैं। उन्होने बताया कि कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए छावला पुलिस ने अपना पूरा सहयोग दिया।
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी