मानसी शर्मा / – बिहार से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बता दें कि यहां एक ही परिवार को तीन लोगों की हत्या कर दी है। हालांकि इसकी सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भिजवा दिए है। वहीं इस मामले की जांच शुरू कर दी है। इस हत्या के कारण का अभी कुछ पता नहीं चल पाया है।
बिहार में ट्रिपल मर्डर से हड़कंप
जानकारी के अनुसार, मधेपुरा जिले के सकरपुरा गांव में कुछ बदमाशों ने एक ही परिवार के 3 लोगों पर गोली बरसा दी। मौके पर ही तीनों की मौत हो गई। ट्रिपल मर्डर की इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गया।घर में मौजूद पति, पत्नी और बेटे को गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के कारणों का अभी पता चला नहीं है। पुलिस फिलहाल इस मामले में जांच कर रही है।
पुलिस के अनुसार, सकरपुरा चौक पर तिहरे हत्याकांड से इलाके में सनसनी फैल गई। फिलहाल इस जांच की जा रही है। वहीं शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भिजवा दे है। हत्या के कारणों का अभी कुछ पता नहीं चला है। बदमाशों ने किस रंजिशन से उन लोगों ऐसे जघन्य घटना को अंजाम दिया या फिर कोई और वजह थी। पुलिस जांच में जुंटी है।


More Stories
पनवेल फार्महाउस में सादगी और जश्न के साथ सलमान खान का 60वां जन्मदिन
उत्तम नगर में अटल गार्डन के विकास कार्यों की हुई शुरुआत
असम की जनसांख्यिकी पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान
नए साल से पहले दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन ?
ऋषिकेश एम्स में भर्ती कुख्यात बदमाश विनय त्यागी की मौत
पीएम श्री स्कूलों के शिक्षकों के लिए नवाचार और उद्यमिता पर तीन दिवसीय बूटकैंप आयोजित