
अनीशा चौहान/- बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेशवासियों को एक बड़ी सौगात दी है। सीएम नीतीश कुमार ने ऐलान किया है कि 1 अगस्त 2025 से राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को हर महीने 125 यूनिट तक बिजली बिल नहीं देना पड़ेगा। यह योजना जुलाई महीने के बिल से ही प्रभावी हो जाएगी। इस फैसले से राज्य के करीब 1 करोड़ 67 लाख परिवारों को सीधा लाभ मिलेगा।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर साझा की। उन्होंने लिखा, हमलोग शुरू से ही सस्ती दरों पर सभी को बिजली उपलब्ध करा रहे हैं। अब हमने तय कर दिया है कि 1 अगस्त 2025 से राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली का कोई पैसा नहीं देना पड़ेगा। इससे पहले 100 यूनिट फ्री बिजली की खबरों को बिहार सरकार ने खंडन किया था, लेकिन अब खुद मुख्यमंत्री ने इसे बढ़ाकर 125 यूनिट प्रति माह कर दिया है।
सौर ऊर्जा की ओर भी एक मजबूत कदम
सीएम नीतीश कुमार ने यह भी कहा कि सरकार अगले तीन वर्षों में सभी घरेलू उपभोक्ताओं से सहमति लेकर उनके घर की छतों या नजदीकी सार्वजनिक स्थलों पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाएगी। कुटीर ज्योति योजना के तहत अत्यंत निर्धन परिवारों के लिए सौर संयंत्र की पूरी लागत राज्य सरकार वहन करेगी, जबकि अन्य उपभोक्ताओं को भी सरकार की ओर से उचित सहयोग दिया जाएगा। नीतीश कुमार का दावा है कि इन पहलों से राज्य में अगले तीन वर्षों में 10,000 मेगावाट तक सौर ऊर्जा उत्पादन संभव हो पाएगा।
चुनाव से पहले बड़ा सामाजिक और राजनीतिक संदेश
राज्य में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में नीतीश कुमार का यह कदम गरीब और मध्यम वर्ग के मतदाताओं को साधने की रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है। फ्री बिजली और सौर ऊर्जा योजनाओं का लाभ सीधे तौर पर आम जनता को मिलेगा, जो राज्य की आर्थिक स्थिति और पर्यावरणीय सुधार दोनों को प्रभावित करेगा।
अब बिजली का 125 यूनिट तक कोई खर्च नहीं लगेगा – नीतीश कुमार
इस योजना से जहां लोगों की जेब पर राहत आएगी, वहीं राज्य सरकार ने पर्यावरण के क्षेत्र में भी एक महत्वाकांक्षी लक्ष्य रखा है। अब देखना यह होगा कि यह योजना जमीन पर कितनी जल्दी और कितनी प्रभावशाली तरीके से लागू हो पाती है।
More Stories
कारगिल के शहीदों को मनोहर लाल ने दी श्रद्धांजलि, कहा- बिहार में भी जीतेंगे चुनाव
1 अगस्त से बदल जाएंगे ये बड़े नियम: जेब पर पड़ेगा सीधा असर
दिल्ली में उमस भरी गर्मी से हाहाकार, 30 जुलाई तक हल्की बारिश की उम्मीद
आकाशवाणी मर्यादित भाषा- संस्कृति और संस्कार देती है – वक्ता आरजेएस कार्यक्रम
भारतीय महिला सॉफ्टबॉल टीम के कोच पंकज सिंह ने की आईसीएमआर महानिदेशक से शिष्टाचार भेंट
ओडिशा में बेटियों की सुरक्षा पर सवाल: हॉस्टल में यौन शोषण, युवती पर जानलेवा हमला