
नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- दिल्ली हाईकोर्ट ने नाबालिग पहलवान सागर धनखड़ हत्याकांड में आरोपित प्रवीन डबास को स्वास्थ्य आधार पर दो सप्ताह की अंतरिम जमानत दे दी है। इस मामले में ओलिंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार भी आरोपित हैं।

न्यायमूर्ति संजीव नरूला की पीठ ने कहा कि याचिकाकर्ता को उसकी चिकित्सा स्थिति को ध्यान में रखते हुए दो सप्ताह के लिए अंतरिम जमानत पर रिहा किया जाता है। अदालत ने आरोपित को 25 हजार रुपये की जमानत राशि और इतनी ही राशि की दो जमानती पर रिहा कर दिया। कोर्ट ने जेल अधीक्षक की 18 जून की रिपोर्ट को ध्यान में रखते हुए यह राहत दी, जिसमें कहा गया था कि डबास गंभीर किडनी की बीमारी से पीड़ित हैं और सफदरजंग अस्पताल में नेफ्रोलाजिस्ट की देखरेख में इलाज चल रहा है।

रिपोर्ट में यह भी उल्लेख था कि उन्हें टीबी के इलाज के बाद से अस्थमा की शिकायत है और सांस लेने में तकलीफ बनी रहती है। कोर्ट ने इस बात पर भी गौर किया कि जेल अस्पताल द्वारा दिए जा रहे इलाज के बावजूद डबास की स्थिति में सुधार नहीं हो रहा है और यह उनके रोजमर्रा के जीवन को प्रभावित कर रही है। इससे पहले, हाईकोर्ट ने दो जून को जेल प्रशासन को निर्देश दिया था कि डबास को नियमित और उचित इलाज दिया जाए, जिसमें एमआइआइ स्कैन भी शामिल है। डबास के अधिवक्ता सुमीत शौकीन ने कोर्ट में दलील दी कि जेल में मिलने वाले इलाज से उनके मुवक्किल को पर्याप्त राहत नहीं मिल रही और उनकी गंभीर बीमारियों का इलाज निजी अस्पतालों में ही संभव है। उन्होंने आठ हफ्तों की अंतरिम जमानत की मांग की थी।
हालांकि, राज्य सरकार और मृतक के पिता की ओर से पेश अधिवक्ता जोशिनी तुली ने इसका विरोध किया और कहा कि जेल में ही इलाज संभव है।
More Stories
पुणे की रेव पार्टी में छापा: एनसीपी नेता एकनाथ खडसे के दामाद शामिल, सात गिरफ्तार
बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को 24 घंटे में मारने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क
सिर्फ़ माँ के नाम पर ही एक पेड़ नहीं बल्कि युवाओं के नाम पर भी एक पेड़ लगाएं – नीलम कृष्ण पहलवान
प्राइवेट अस्पतालों में आयुष्मान योजना के दायरे में कटौती, अब इन बीमारियों का नहीं मिलेगा मुफ्त इलाज
सपा मंच पर मचा बवाल: कुर्सी को लेकर गुटों में भिड़ंत, हाथापाई तक पहुंचा मामला
मनसा देवी मंदिर में भगदड़ से हड़कंप, 6 श्रद्धालुओं की मौत; सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान