मानसी शर्मा / – कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री ब्रायन मुल्रोनी का 84 साल की उम्र में निधन हो गया है. बीते गुरूवार को उनकी बेटी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (एक्स) पर पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी. कैरोलीन मुल्रोनी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, देश के 18वें प्रधानमंत्री का परिवार के बीच निधन हो गया. वहीं कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने ब्रायन मुल्रोनी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की है.
बाई कोमो में हुआ था उनका जन्म
बता दें कि कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री ब्रायन मुल्रोनी क्यू के बाई कोमो में एक श्रमिक वर्ग के परिवार में हुआ था. मुल्रोनी के करियर की बात करें, तो उन्होंने अपने करियर की शुरूआत प्रधानमंत्री जॉन डाइफेनबेकर के सलाहकार के रूप में की थी. ब्रायन मुल्रोनी ने कई वर्षों तक राजनीति में पर्दे के पीछे से काम किया. साल 1976 में उन्होंने संघीय प्रगतिशील कंजर्वेटिव नेता बनने के लिए लॉ की पढ़ाई की.
कनाडा के पीएम ट्रूडो ने जताया दुख
वहीं Brian Mulroney के निधन पर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने शोक जताया. पीएम टूडो ने एक्स पर लिखा, ब्रायन मुल्रोनी को कनाडा बहुत पसंद था. मैं उनके निधन के बारे में जानकर स्तब्ध हूं. उन्होंने कनाडाई लोगों के लिए काम करना कभी बंद नहीं किया और उन्होंने हमेशा इस देश को घर कहने के लिए एक बेहतर जगह बनाने की कोशिश की. मैं सालों तक मेरे साथ साझा की गई अंतर्दृष्टि को कभी नहीं भूलूंगा – वह उदार, अथक और अविश्वसनीय रूप से भावुक थे.
More Stories
नई दिल्ली विधान सभा में महिला सम्मान योजना के रजिस्ट्रेशन का शुभारंभ, आतिशी जी के साथ महिलाओं ने किया रजिस्ट्रेशन
मन के विकारों को दूर करने में ध्यान है सशक्त माध्यम – प्रो. ईश्वर भारद्वाज
सामाजिक कार्यों के लिए बौद्ध समाज ने सोलंकी को किया सम्मानित
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र