नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/भावना शर्मा/- मोहन गार्डन में पीपल चौक पर एक नशेड़ी ने अपने दोस्त की मां व उसके चाचा को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल किये जाने के मामले में मोहन गार्डन थाना पुलिस ने आरोपी को मात्र 12 घंटे के अंतराल में पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस के अनुसार आरोपी ने अपने दोस्त को स्मैक लाने के लिए 400 रूपये दिये थे और जब वह नही लाया तो उसने उसकी मां व चाचा पर चाकु से हमला दिया। इस हमले में हालांकि महिला की मौत हो गई और चाचा सन्नी गंभीर रूप से घायल है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और मामले की गहनता से जांच भी कर रही है। घटना सुबह 3 बजे की है।
डीसीपी द्वारका शंकर चौधरी ने बताया कि शिकायतकर्ता सुरज पुत्र शंभुराय निवासी मोहन गार्डन ने पुलिस को बताया कि वह सुबह 3 बजे अपने दोस्त लक्की उर्फ लाखन से मिलने आया था लेकिन लक्की ने उसे 400 रूपये देकर उसे स्मैक लाने की बात कही और उसका मोबाइल छीन कर रख लिया तथा कहा कि अगर नही लाया तो तुझे चाकू मार दूंगा। इस पर सुरज अपने घर भाग गया और अपनी मां को यह बात बताई। उसकी मां ने अपने देवर के साथ मौके पर आकर लक्की को एक थप्पड़ मारा और उसके 400 रूपये वापस कर दिये। इसी दौरान जब वो जाने के लिए वापस मुड़े तो लक्की ने चाकू से महिला प्रियंका व सन्नी पर वार कर दिया। जिससे दोनो गंभीर रूप से घायल हो गये। वार करने के बाद आरोपी वहो से भाग गया। महिला को माता चान्न देवी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सन्नी का अभी ईलाज चल रहा है। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पंहुची और पीड़ितों के बयान लिये। इसके बाद एसएचओ मोहनगार्डन देवेन्द्र सिंह ने एसआई खुशी राम, एएसआई विनोद, मनोज, हवलदार पप्पूराम, सिपाही अश्वनी, संदीप व महिला सिपाही संदीप की एक टीम बनाई और आरोपी को पकड़ने के निर्देश दिये। टीम ने सीसीटीवी व सर्विलांस के सहारे आरोपी लक्की उर्फ लाखन पुत्र गिरधारी लाल निवासी के एक्सटेंशन मोहन गार्डन को पकड़ लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी नशे का आदि है और कुछ समय पहले तक माता रूपरानी मग्गो अस्पताल में हाउसकीपर की नौकरी करता था। लेकिन ज्यादा समय अनुपस्थित रहने के चलते अस्पताल ने उसे हटा दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।
-मोहन गार्डन पुलिस ने वारदात के महज 12 घंटे के अंदर पकड़ा आरोपी, स्मैक ना लाने पर किया था हमला
More Stories
पोक्सो एक्ट में वांछित अपराधी को द्वारका एएटीएस ने किया गिरफ्तार
द्वारका पुलिस के हत्थे चढ़ा एक शातिर साइकिल चोर
दिन में मजदूरी- रात को हथियार सप्लाई, हथियार सप्लाई गिरोह का नायाब तरीका
एएटीएस द्वारका ने दबोचा एक ऑटो लिफ्टर
दिल्ली क्राइम ब्रांच ने हत्या के मामले में वांछित एक शातिर अपराधी को किया गिरफ्तार
दिल्ली में फिर निर्भया जैसी घटना! कबाड़ी, भिखारी…ऑटो वाला ने पार की हैवानियत की सारी हदें