नई दिल्ली/द्वारका/उमा सक्सेना/- द्वारका जिला पुलिस ने नवंबर 2025 के दौरान अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों और नशा तस्करी के खिलाफ व्यापक अभियान चलाकर बड़ी सफलता हासिल की है। “ऑपरेशन क्लीन स्वीप” के तहत जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कार्रवाई करते हुए कुल 130 विदेशी नागरिकों को पकड़ा गया, जो बिना वैध वीज़ा के भारत में रह रहे थे। सभी को नियमानुसार डिपोर्टेशन के लिए डिटेंशन सेंटर भेज दिया गया है।

अवैध प्रवास और नशा कारोबार के खिलाफ निर्णायक कदम
जिला पुलिस उपायुक्त (DCP) द्वारका श्री अंकित सिंह, आईपीएस के निर्देश पर यह विशेष अभियान चलाया गया। इसका उद्देश्य न केवल अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों की पहचान करना था, बल्कि नशा तस्करी जैसे संगठित अपराधों पर भी प्रभावी नियंत्रण पाना था। पुलिस के अनुसार, ऐसे विदेशी नागरिक स्थानीय संसाधनों पर दबाव डाल रहे थे और कई मामलों में आपराधिक गतिविधियों से भी जुड़े पाए गए।
बीट-स्तरीय सत्यापन और सघन तलाशी अभियान
ऑपरेशन के दौरान द्वारका जिले के सभी थाना क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया। संदिग्ध इलाकों की मैपिंग कर घर-घर सत्यापन अभियान चलाया गया। साथ ही उन मकान मालिकों पर भी कार्रवाई की गई, जिन्होंने बिना पुलिस सत्यापन के विदेशी नागरिकों को किराये पर मकान दे रखा था। इस मामले में 25 से अधिक मकान मालिकों की पहचान कर उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की गई।
किन देशों के नागरिक पकड़े गए
पुलिस कार्रवाई में जिन विदेशी नागरिकों को हिरासत में लिया गया, वे मुख्य रूप से अफ्रीकी देशों से संबंधित थे। इनमें नाइजीरिया के सबसे अधिक नागरिक शामिल थे। इसके अलावा आइवरी कोस्ट, कैमरून, घाना, सेनेगल, लाइबेरिया, सिएरा लियोन, युगांडा और गिनी के नागरिक भी पाए गए। पुलिस के अनुसार, इनमें पुरुषों के साथ-साथ महिलाएं भी शामिल थीं।
किन थाना क्षेत्रों में हुई सबसे अधिक कार्रवाई
यह अभियान द्वारका जिले के कई थाना क्षेत्रों में चलाया गया, जिसमें डाबरी थाना क्षेत्र से सबसे अधिक विदेशी नागरिक पकड़े गए। इसके अलावा एंटी नारकोटिक्स सेल, बिंदापुर, उत्तम नगर, द्वारका सेक्टर-23 और मोहन गार्डन थाना क्षेत्रों में भी लगातार दबिश दी गई। सभी पकड़े गए विदेशी नागरिकों को एफआरआरओ (FRRO) के समक्ष पेश किया गया, जहां से उनके डिपोर्टेशन के आदेश जारी किए गए।
एनडीपीएस और विदेशी अधिनियम के तहत केस दर्ज
अभियान के दौरान नशा तस्करी से जुड़े मामलों में एनडीपीएस एक्ट के तहत 26 केस दर्ज किए गए, जबकि विदेशी अधिनियम के अंतर्गत 14 मामले पंजीकृत किए गए। कुछ स्थानों पर अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों के पास से मादक पदार्थ भी बरामद किए गए, जिस पर तत्काल कानूनी कार्रवाई की गई।
द्वारका जिला पुलिस ने साफ कहा है कि अवैध प्रवास, नशा तस्करी और कानून उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भविष्य में भी इसी तरह कठोर कार्रवाई जारी रहेगी। पुलिस का उद्देश्य जिले को सुरक्षित बनाना और कानून व्यवस्था को हर हाल में बनाए रखना है।


More Stories
सर्वश्रेष्ठ निगम पार्षद सम्मान मिलने पर जताया आभार, जिम्मेदारियों को बताया प्राथमिकता
आदतन ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर सख्ती, लाइसेंस जब्ती और वाहन सीज के निर्देश
जोहानिसबर्ग में भीषण गोलीकांड, अवैध शराबखाने को बनाया निशाना
द्वारका में ड्रग तस्करी पर बड़ा प्रहार, ‘ऑपरेशन क्लीन स्वीप-2’ के तहत 9 आरोपी गिरफ्तार
अंतरराष्ट्रीय प्रवासी दिवस पर आरजेएस कार्यक्रम, प्रवासी भारतीयों के योगदान पर मंथन
सट्टेबाजी एप मामले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, नेहा शर्मा की 1.26 करोड़ की संपत्ति जब्त