नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- 18वीं लोकसभा के गठन के लिए चुनावी परिणाम सामने आ चुके है। इसमें एनडीए गठबंधन ने 292 सीट जीतकर बहुमत का आंकड़ा प्राप्त कर लिया है। संभावना जताई जा रही है कि नरेंद्र मोदी के 8 जून को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। लेकिन इसी बीच पीएम नरेन्द्र मोदी ने अपना पीएम पद का इस्तीफा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को सौंप दिया और राष्ट्रपति ने इसे स्वीकार भी कर लिया है। साथ ही राष्ट्रपति ने मंत्रीमंडल की अनुशंसा पर 17वीं लोकसभा को भंग कर दिया है। हालांकि राष्ट्रपति मुर्मू ने मोदी से नई सरकार के कार्यभार संभालने तक अपने पद पर बने रहने का अनुरोध किया है।
अब अटकलों का दौर शुरू हो गया है। दिल्ली में एनडीए व इंडिया गठबंधन सरकार बनाने की संभावनाओं व आगे की रणनीति को लेकर पर विचार कर रहे है। लेकिन एनडीए में नीतीश कुमार व चंद्रबाबू नायडू को लेकर जो चर्चाऐं चल रही थी उन्हे इस बैठक में खत्म कर दिया और दोनो नेताओं ने मोदी को अपना समर्थन देते हुए आज ही नई सरकार के गठन के राष्ट्रपति को अपने पूर्ण समर्थन का पत्र सौंपने की बात कह दी। अब अगर एनडीए सरकार बनाती है तो पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के बाद मोदी तीसरी बार सत्ता बरकरार रखने वाले दूसरे नेता होंगे।
प्रधानमंत्री आवास पर हुई बैठक मोदी 2.0 कैबिनेट और मंत्रिपरिषद की आखिरी बैठक थी। वहीं शाम को होने वाली एनडीए की बैठक में हिस्सा लेने के लिए गठबंधन के वरिष्ठ नेताओं भी दिल्ली पंहुच गए और बैठक में सर्वसम्मति से सरकार बनाने को सभी ने हरी झंडी दिखाई। जदयू नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेलुगु देशम पार्टी के अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू, जो आंध्र प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं ने बैठक में भाग लिया और उनके खिलाफ फैलाई जा रही अटकलों पर विराम लगाया। अब संभावना जताई जा रही है कि नरेन्द्र मोदी शाम को ही राष्ट्रपति मुर्मू को नई सरकार के गठन के लिए अपना समर्थन पत्र सौंपेंगे।
More Stories
दिल्ली क्राइम ब्रांच ने हत्या के मामले में वांछित एक शातिर अपराधी को किया गिरफ्तार
कौन हैं कश्यप काश पटेल? ट्रंप के विश्वसनीय करीबी जो बन सकते है CIA चीफ
प्रियंका गांधी ने बताया कैसे करना चाहती है वायनाड की सेवा, जानिए
दिल्ली में फिर निर्भया जैसी घटना! कबाड़ी, भिखारी…ऑटो वाला ने पार की हैवानियत की सारी हदें
पप्पू यादव को लॉरेंस गैंग के नाम से फिर मिली धमकी, PA ने दर्ज करवाई शिकायत
डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 836 अंक लुढ़का; फेड रिजर्व के फैसले पर सबकी नजर