नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- 18वीं लोकसभा के गठन के लिए चुनावी परिणाम सामने आ चुके है। इसमें एनडीए गठबंधन ने 292 सीट जीतकर बहुमत का आंकड़ा प्राप्त कर लिया है। संभावना जताई जा रही है कि नरेंद्र मोदी के 8 जून को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। लेकिन इसी बीच पीएम नरेन्द्र मोदी ने अपना पीएम पद का इस्तीफा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को सौंप दिया और राष्ट्रपति ने इसे स्वीकार भी कर लिया है। साथ ही राष्ट्रपति ने मंत्रीमंडल की अनुशंसा पर 17वीं लोकसभा को भंग कर दिया है। हालांकि राष्ट्रपति मुर्मू ने मोदी से नई सरकार के कार्यभार संभालने तक अपने पद पर बने रहने का अनुरोध किया है।
अब अटकलों का दौर शुरू हो गया है। दिल्ली में एनडीए व इंडिया गठबंधन सरकार बनाने की संभावनाओं व आगे की रणनीति को लेकर पर विचार कर रहे है। लेकिन एनडीए में नीतीश कुमार व चंद्रबाबू नायडू को लेकर जो चर्चाऐं चल रही थी उन्हे इस बैठक में खत्म कर दिया और दोनो नेताओं ने मोदी को अपना समर्थन देते हुए आज ही नई सरकार के गठन के राष्ट्रपति को अपने पूर्ण समर्थन का पत्र सौंपने की बात कह दी। अब अगर एनडीए सरकार बनाती है तो पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के बाद मोदी तीसरी बार सत्ता बरकरार रखने वाले दूसरे नेता होंगे।
प्रधानमंत्री आवास पर हुई बैठक मोदी 2.0 कैबिनेट और मंत्रिपरिषद की आखिरी बैठक थी। वहीं शाम को होने वाली एनडीए की बैठक में हिस्सा लेने के लिए गठबंधन के वरिष्ठ नेताओं भी दिल्ली पंहुच गए और बैठक में सर्वसम्मति से सरकार बनाने को सभी ने हरी झंडी दिखाई। जदयू नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेलुगु देशम पार्टी के अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू, जो आंध्र प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं ने बैठक में भाग लिया और उनके खिलाफ फैलाई जा रही अटकलों पर विराम लगाया। अब संभावना जताई जा रही है कि नरेन्द्र मोदी शाम को ही राष्ट्रपति मुर्मू को नई सरकार के गठन के लिए अपना समर्थन पत्र सौंपेंगे।
More Stories
ककरौली उपचुनाव में हिंसा और पथराव, पुलिस पर हमला, 120 पर मामला दर्ज
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकी हमला, 32 लोगों की मौत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुयाना दौरा, राष्ट्रपति इरफान अली ने किया स्वागत
पोक्सो एक्ट में वांछित अपराधी को द्वारका एएटीएस ने किया गिरफ्तार
पर्थ टेस्ट से पहले कप्तान बुमराह का दिखा अलग रूप, प्लेइंग इलेवन पर साधी चुप्पी
गौतम अडानी पर आरोप लगने के बाद कांग्रेस हुई मुखर, पीएम मोदी पर बोला हमला