नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/शिव कुमार यादव/- नजफगढ़ के खैरा डाबर स्थित चौधरी ब्रह्म प्रकाश आयुर्वेद संस्थान नये साल में बुजुर्गां, लीवर के मरीजों व हड्डी रोग के मरीजों के लिए तीन नई सुपर स्पेशियलिटी ओपीडी शुरू करने जा रहा है। संस्थान के निदेशक डा. एमबी गौड़ ने बताया कि इन तीन नई सुपर स्पेशियलिटी ओपीडी के शुरू हो जाने से गंभीर बिमारियों के मरीजों को लंबी लाइनों में नही लगना पड़ेगा और उन्हे समय पर उचित ईलाज मिलेगा।
नजफगढ़ के खेड़ा डाबर स्थित चौधरी ब्रह्म प्रकाश आयुर्वेद संस्थान में सर्जरी, ईएनटी, गायनी, पीडियाट्रिक और मेडिसिन सहित विभिन्न समस्याओं के लिए 22 ओपीडी रोजाना चलती हैं, जिसमें रोजाना दो हजार से अधिक मरीज इलाज के लिए आते हैं।
मरीजों की बढ़ती संख्या के चलते गंभीर बिमारियों से पीड़ित मरीजों को घंटों लंबी-लंबी लाईनों में इंतजार करना पड़ता था जिसे देखते हुए अस्पताल में गंभीर बिमारियों के रोगियों के लिए अलग से ओपीडी खोलने का निर्णय लिया गया है ताकि लीवर की बीमारी से पीड़ित व्यक्ति को घंटों लाइन में न लगना पड़े। साथ ही उन्हे उस बीमारी से संबंधित इलाज समय पर और स्पेशलिस्ट डाक्टरों से मिले। इस संबंध में संस्थान के निदेशक डा. एमबी गौड़ ने बताया कि इससे पहले शुगर के मरीजों की संख्या काफी बढ़ गई थी जिसके लिए शुगर के मरीजों के लिए अलग से ओपीडी खोली गई। अब जनवरी के महीने से हम तीन अलग से ओपीडी शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं। लीवर की बीमारी से ग्रसित कई मरीजों को बेहतर इलाज नहीं मिल पाता है। जिसकी वजह से उन्हें अन्य अस्पतालों में मजबूरी में जाना पड़ता था। इस समस्या को देखते हुए हमने यह फैसला लिया है कि लीवर की बीमारी के लिए सुपर स्पेशलिटी ओपीडी अलग से चलेगी, जहां स्पेशलिस्ट डाक्टर होंगे।
इसके अलावा अस्पताल में बुजुर्गों का इलाज करने के लिए जेरियाट्रिक ओपीडी और आर्थो ओपीडी भी शुरू करेंगे। आर्थों ओपीडी में हड्डी से जुड़ी गंभीर बीमारी का इलाज हो सकेगा। इससे लोगों का समय बचेगा साथ ही उन्हें लाइन में नहीं लगना पड़ेगा। उन्होने कहा कि हमारा ध्येय मरीजों को सही और सुविधाजनक ईलाज मुहैया कराना है और इसके लिए अस्पताल प्रशासन हमेशा प्रयासरत रहा है।
More Stories
दिल्ली एनसीआर अभी और बढेगी सर्दी, गिरेगा पारा; आईएमडी की चेतावनी
बीपीएससी परीक्षा में अनियमितताओं से जुड़ी याचिका पर सुनवाई नही करेगा सुप्रीम कोर्ट
द्वारका जिला में अवैध हथियार के साथ दो शातिर अपराधी गिरफ्तार
दिल्ली चुनाव में ’अफजल गुरू’ की एंट्रीः पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी ने फिर पूछा आतिशी से सवाल
दिल्ली पुलिस ने लूट के चार आरोपियों को किया गिरफ्तार
भारत में फैलने लगा HMPV वायरस, बेंगलुरु में पहले मामले की पुष्टि