
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नजफगढ़/शिव कुमार यादव/- भारतीय किसान यूनियन के तत्वाधान में नजफगढ़ क्षेत्र के किसानों की बैठक जाफरपुर स्थित राव तुलाराम भवन में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता भाकियू के प्रदेश अध्यक्ष विरेन्द्र डागर के द्वारा की गई। बैठक में बेमौसम की भारी बरसात के कारण नजफगढ़ देहात के किसानों की फसल बर्बाद होने के चलते मुआवजे को लेकर किसानों व भाकियू नेताओं ने मंथन किया। इस बैठक में नजफगढ़ तहसीलदार संजय कुमार भी उपस्थित हुए।
इस अवसर पर भाकियू के प्रदेश अध्यक्ष विरेन्द्र डागर ने बताया कि नजफगढ़ देहात की सैंकड़ों एकड़ गेंहू व सरसों की फसल भारी बरसात के कारण बर्बाद हो गई हैं। कोरोना महामारी व लॉकडाउन के चलते पहले ही किसानों के पास काम नही है। बस इसी फसल का सहारा था लेकिन अब वह भी पूरी तरह से खेतों में पानी भर जाने से बर्बाद हो गई हैं। भारतीय किसान यूनियन ने क्षेत्र के किसानों की आवाज सरकार तक पंहुचाने के लिए इस बैठक का आयोजन किया है। ताकि पीड़ित किसानों को सरकार से मुआवजा दिलाया जा सके। उन्होने बताया कि भाकियू ने तहसीलदार संजय कुमार को खेतों का दौरा करा कर यथा स्थिति से अवगत करा दिया है। वहीं विघायक व मंत्री कैलाश गहलोत को भी इस बारें में ज्ञापन सौंपा गया है। ताकि किसानों की मदद की जा सके।
अपने दौरे के बाद तहसीलदार संजय कुमार ने बताया कि उन्होने दौरा कर स्थिति का जायजा ले लिया है किसानों को काफी नुकसान हुआ है। हम इसका सर्वे कराकर पीड़ित किसानों को मुआवजा देने की सरकार से मांग करेंगे। हालांकि किसान यूनियन ने किसानों के लिए कम से कम 60 हजार रूपये प्रति एकड़ मुआवजे की मांग की है। सचिव राज सिंह ने बताया कि बरसात के मौसम में भी बाढ़ आ जाने से बाजरे व ज्वार व सब्जी की फसले खराब हो गई थी और अब बेमौसम बारिश ने किसानों को पूरी तरह से उजाड़ दिया है। क्षेत्र में लगभग 70 प्रतिशत किसानों की फसले खराब हो गई है जिसके लिए सरकार को आगे आकर किसानों का दर्द बांटते हुए मुआवजे का ऐलान करना चाहिए। इस बैठक में दलजीत सिंह महासचिव समसपुर खालसा, विरेंद्र डागर ईसापुर, राज सिंह डागर ढांसा, खजान सिंह ढांसा, प्रीतम सिंह डागर पूर्व पार्षद, महेंद्र सिंह डागर इस्सापुर, रमेश तहलान, दीपचंद ईसापुर, सतीश डागर समसपुर खालसा, अजीत सिंह काजीपुर, सतपाल सिंह मलिकपुर, रणबीर सिंह समसपुर खालसा, सुरेंद्र सिंह ईसापुर व धर्मपाल प्रधान बाकरगढ़ ने भाग लिया।
More Stories
दिल्ली: 20 अप्रैल से 5 मई तक पूरे देश में वक्फ संशोधन जागरूकता अभियान चलाएगी बीजेपी
राज्य में हिंसा, RSS जिम्मेदार- ममता बनर्जी, मुर्शिदाबाद हिंसा में घिरीं बंगाल सीएम का बड़ा आरोप
जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में बाढ़ ने मचाई तबाही, राष्ट्रीय राजमार्ग किए बंद
देश में धार्मिक युद्ध भड़काने के लिए SC ज़िम्मेदार- निशिकांत दुबे, राजनीति मैदान में मचा हंगामा
उन्नत प्याज की खेती को लेकर दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन
नजफगढ़ विधायक नीलम पहलवान ने किया राव तुलाराम अस्पताल का औचक दौरा