
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/शिव कुमार यादव/- वैसे तो नजफगढ़ की गैंगवार किसी से छिपी नही है। लेकिन जब पुलिस यह दावा करे की हमने नजफगढ़ से गैंगवार को पूरी तरह से खत्म कर दिया है तो बात ध्यान देने योग्य है। ऐसा नही है की नजफगढ़ में कभी गैंगवार खत्म हुई हो यह बात और है कि गैंगवार के किरदार बदलते रहे और मासूमों व अपराधियों की मौत का सिलसिला जारी रहा। हाल ही में एनबीटी के आम नागरिक को सुरक्षा कवच देने के कार्यक्रम में द्वारका डीसीपी व नजफगढ़ एसीपी ने गैंगवार को लेकर एक बड़ा दावा किया था कि हमने नजफगढ़ से गैंगवार खत्म कर दी है। शुक्रवार को हुई घटना ने न केवल एनबीटी के सुरक्षा कवच की धज्जियां उड़ा कर रख दी है बल्कि द्वारका पुलिस का दावा भी हवा-हवाई हो गया है।

हालांकि पुलिस इस हत्याकांड को आपसी रंजिश बता कर मामले को दबाना चाह रही है। लेकिन यह मामला नजफग़ढ़ में उभरते दो गैंग के बीच जुड़ा है। इसमें गोगी गैंग व टिल्लु गैंग सीधे रूप से जुड़े हैं। मामला कुछ इस प्रकार जुड़ा है कि 2024 में नजफगढ़ में स्थित एक सैलून में टिल्लु गैंग के दो बदमाशों की गोगी गैंग के बदमाश गोली मारकर हत्या कर देते हैं। इस मामले में नीरज तहलान जिसे गोगी गैंग के बदमाशों ने शुक्रवार को गोलियों से भून दिया था एक प्रमुख गवाह था। गोगी गैंग नही चाहता था कि नीरज दोहरे हत्याकांड में गवाही दे। हालांकि मनोज भी आपराधिक किस्म का व्यक्ति था और टिल्लु गैंग से जुड़ा था।


इस सारे मामले में सबसे बड़ी बात यह है कि अगर पुलिस चाहती तो नीरज को सुरक्षा प्रदान कर सकती थी लेकिन पुलिस की और भी कई मजबूरियां हो सकती हैं और फिर एक अपराधी को सुरक्षा तभी दी जा सकती है जब वह इसकी सही मांग करें। लेकिन जिस तरह से नीरज तहलान की हत्या हुई उससे पुलिस की पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की पोल जरूर खुल गई है। हालांकि पुलिस इस मामले को आपसी रंजिश का बताकर रफादफा करने की कोशिश कर रही थी लेकिन गोगी और टिल्लु गैंग की सक्रियता से यह साफ हो गया कि दोनों गैंग नजफगढ़ में अपना वर्चस्व जमाने की कोशिश कर रहे हैं। अब देखना यह है कि पुलिस इस नए घटनाक्रम से कैसे निपटती है।
More Stories
कारगिल के शहीदों को मनोहर लाल ने दी श्रद्धांजलि, कहा- बिहार में भी जीतेंगे चुनाव
1 अगस्त से बदल जाएंगे ये बड़े नियम: जेब पर पड़ेगा सीधा असर
दिल्ली में उमस भरी गर्मी से हाहाकार, 30 जुलाई तक हल्की बारिश की उम्मीद
आकाशवाणी मर्यादित भाषा- संस्कृति और संस्कार देती है – वक्ता आरजेएस कार्यक्रम
भारतीय महिला सॉफ्टबॉल टीम के कोच पंकज सिंह ने की आईसीएमआर महानिदेशक से शिष्टाचार भेंट
ओडिशा में बेटियों की सुरक्षा पर सवाल: हॉस्टल में यौन शोषण, युवती पर जानलेवा हमला