नजफगढ़/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- द्वारका जिला के अन्तर्गत नजफगढ़ थाना पुलिस ने लूटी गई कार सहित दो लुटेरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने लूट की वारदात के बाद मात्र 24 घंटे में मामला सुलझाकर लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास प्रगाढ़ करने का काम किया है। पुलिस ने आरोपियों को बागपत से पकड़कर लूटी गई कार बरामद कर ली है। आरोपियों ने ग्राहक बनकर गाड़ी लूटी थी और फिर उसे बागपत लेकर भाग गये थे।
इस संबंध में जानकारी देते हुए द्वारका डीसीपी अंकित सिंह ने बताया कि 9 मई को कारजैकिंग की पुलिस को सूचना मिली थी। शिकायतकर्ता सोनवीर पुत्र होरीलाल निवासी मकान नंबर 61बी, हरिनगर, कच्चा फाटक, पानीपत हरियाणा उम्र 36 साल ने बताया कि वह नंगली मेट्रो स्टेशन पर ग्राहक का इंतजार कर रहे थे तभी दो युवक बाइक पर आए और डंडा मारकर उसकी कार लूट ही और बाइक को वहीं छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर एसआई बालेश्वर के नेत्त्व में एचसी हवा सिंह, सिपाही मीर सिंह की टीम को आरोपियों को पकड़ने के लिए केस सौंपा। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मौके से बाइक को कब्जे में ले लिया और बाइक की जांच करने पर वह मल्लेकान डेयरी एंड एग्रो प्राइवेट लिमिटेड कंपनी राजौरी गार्डन दिल्ली के नाम पर मिली। लेकिन बाइक से चोरो का कोई सुराग नही मिलने पर पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच की। पूछताछ में पुलिस को पता चला की आकाश कुमार नाम के एक लड़के ने अपने साथी के साथ वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस जानकारी के बाद आकाश कुमार पुत्र संजय कुमार निवासी मकान नंबर ए-58, संतोषी मंदिर, राणाजी एंक्लेव, नजफगढ़, दिल्ली से उसे पकड़ लिया।
आकाश से पूछताछ के बाद उसके साथ विशाल कुमार पुत्र रामदेव प्रसाद निवासी डी-341, इंद्रा पार्क, नजफगढ़, नई दिल्ली को भी गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने लूटी गई कार को गांव सुलुपुर, बागपत, यूपी के खेतों में लावारिस हालत में खड़ी कार को बरामद कर लिया। पुलिस ने आरोपियों से कार की चाबी, डंडा, शिकायतकर्ता का पर्स, बैंक पासबुक भी बरामद कर ली।
डीसीपी द्वारका अंकित सिंह ने टीम की इस अथक प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि टीम की सतर्कता व कार्य करने की शैली से लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है। आरोपियों की गिरफ्तारी से पुलिस ने एक मामला सुलझाने का दावा किया है।
-ग्राहक बनकर लूटी थी गाड़ी, 24 घंटे में सुलझाया केस, यूपी के बागपत से बरामद की कार
More Stories
मुंबई के होटल में ‘CASH FOR VOTE’ के आरोपों से घिरे BJP नेता विनोद तावड़े, हंगामे के बीच दी सफाई
‘लाल कार्ड बांटकर वोटरों पर…’, उपचुनाव से ठीक पहले अखिलेश यादव ने लगाया आरोप
मैदान के अंदर नहीं बाहर नजर आएंगे चेतेश्वर पुजारा, बॉर्डर गावस्कर सीरीज में हुई एंट्री
3,000 पदों पर निर्विरोध जीत से चौंके CJI संजीव खन्ना, पंचायत चुनाव पर जताई हैरानी
सर्दी में नहीं होता एक्सरसाइज का मन, तो इन टिप्स को अपनाने से होंगे फिट
‘SYL का पानी हमें मिलना चाहिए’ एसवाईएल के मुद्दे पर बोले सीएम नायब सैनी