
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नजफगढ़/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- नजफगढ़ विधायक कैलाश गहलोत पर विपक्ष हमेशा ही जनता से दूर व विधानसभा से नदारद रहने का आरोप लगाता रहा है। लेकिन दिल्ली के 18 विभागों के मंत्री व नजफगढ़ विधायक कैलाश गहलोत इन सब आरोपों से दूर रहकर नजफगढ़ को दिल्ली का विकास माॅडल बनाने के लिए जुटे हुए है। उनका मानना है कि आरोपों का जवाब देने का सही तरीका यही है कि नजफगढ़ की हर समस्या का समाधान हो और दिल्ली में नजफगढ़ को विकास माॅडल का जिला बनाया जाये। उन्होने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता नजफगढ़ के ग्रामीण अंचल के विकास को लेकर है और इसके लिए शोर या दिखावा मचाना उन्हे नही आता है।
शनिवार को मंत्री कैलाश गहलोत ने नजफगढ़ क्षेत्र में चल रही विभिन्न विकास योजनाओं का निरिक्षण दौरा किया और अधिकारियों को विकास की रफ्तार बढ़ानें के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। शनिवार को मंत्री श्री गहलोत सबसे पहले नजफगढ़ स्टेडियम गये जहा उन्होने विश्व कैडेट चैंपियनशिप में चयनित होने वाले दो होनहार पहलवान नितिका व लक्ष्य मान को बधाई दी और फिर स्टेडियम में चल रही खेल गतिविधियों पर प्रबंधकों से बात की। साथ उन्होने स्टेडियम में खिलाड़ियों से भी मिलने वाली सुविधाओं को लेकर सीधे संवाद किया। तथा कोच व प्रबंधकों को खिलाड़ियों की हर सुविधा का ध्यान रखने के निर्देश दिये।
इसके बाद मंत्री श्री गहलोत दिचाऊं कलां गांव पंहुचे। जहां उन्होने गांव की बदहाल फिरनी का पहले निरिक्षण किया और इसके बाद अधिकारियों व ग्रामीणों के साथ नारियल फोड़कर फिरनी रोड़ के निर्माण कार्य का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होने कहा कि जैसे ही उन्हे गांव की फिरनी की बदहाली का पता चला उसी समय उन्होने अधिकारियों से बात कर इसके निर्माण की प्रक्रिया शुरू कराने के निर्देश दिये। इस अवसर पर दिचाऊ गांव के आरडब्ल्यूए प्रधान शिव कुमार शौकीन ने मंत्री जी का स्वागत किया। और गांव की अन्य समस्याओं से विधायक व मंत्री श्री गहलोत को अवगत कराया। मंत्री कैलाश गहलोत ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि गांव की हर समस्या का जल्द से जल्द समाधान किया जायेगा। यहां बता दें कि गांव की फिरनी पिछले 4 साल से जलबोर्ड द्वारा डाली गई पानी की लाईन के बाद से बदहाल बनी हुई थी लेकिन अब फिरनी के साथ-साथ गांव की गलियों का भी निर्माण कार्य कराया जायेगा। विधायक गहलोत ने विलंब के लिए ग्रामीणों से क्षमा मांगी और कहा कि यह विलंब कोरोना काल के कारण हुआ है वर्ना अब तक सभी काम पूरे हो गये होते।
इसके बाद मंत्री श्री गहलोत ने नजफगढ़ के ढांसा स्टैंड पर निर्माणाधीन मैट्रो स्टेशन का दौरा किया और पिछले पखवाड़े बरसात में धंसी सड़क के कारण हुए व्यापारियों के नुकसान की भरपाई व सड़कों के निर्माण को लेकर बात की। श्री गहलोत ने पीडब्ल्यूडी व जलबोर्ड के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वो नजफगढ़ मंे जलभराव की समस्या से निपटने पर काम करें। उन्होने चेतावनी देते हुए कहा कि या तो व सुधर जाये और अपने काम पर ध्यान दे नही तो उन्हे सुधारना आता है और काम कराना भी। इस मौके पर दूकानदारों ने भी मुआवजे को लेकर मंत्री जी से बात की। उन्होने लोगों को आश्वासन देते हुए कहा कि सब कार्य समय पर पूरे हो जायेंगे।
मंत्री कैलाश गहलोत ने मलिकपुर में बने रहे स्पोट्र्स काॅम्लेक्स का भी दौरा किया और अधिकारियों को सभी काम जल्द से जल्द निपटाने के लिए कहा। उन्होने कहा कि कोरोना के कारण जो भी विलंब हुआ है उसे अब तेजी से काम कर पूरा करना होगा। इस मौके पर विधायक गहलोत ने कहा कि नजफगढ़ में हजारों करोड़ की विकास योजनाऐं चल रही है। इस क्षेत्र शिक्षा, स्वास्थ्य व खेल का हब बनाने के साथ-साथ दिल्ली का विकास माॅडल बनाने के लिए भी जमीनी स्तर पर काम किया जा रहा है। नजफगढ़ की जलभराव की सालों पुरानी समस्या से अब निजात पा ली गई है। इसके साथ ही सड़कों निर्माण, क्षेत्र में बिजली-पानी की समस्या अब पूरी तरह से दूर कर दी गई है। जहां भी नाले चैक है उन्हे साफ किया जा रहा है और निकासी व्यवस्था पर युद्ध स्तर पर काम चल रहा है। उन्होने आश्वासन दिया कि मानसून से पहले हम सभी काम पूरे कर लेंगे। तथा इस बार नजफगढ़ फिरनी पर जलभराव की समस्या नही होगी।
More Stories
ऋषिकेश में सड़क निर्माण को लेकर बवाल, मेयर शंभू पासवान को लोगों ने घेरा
हाईकोर्ट का आदेश: रामनगर कांग्रेस कार्यालय को कब्जा मुक्त कर नीरज अग्रवाल को जारी हो नोटिस
नजफगढ़ में एनबीटी के सुरक्षा कवच की उड़ी धज्जियां, दिल्ली पुलिस का दावा हुआ हवा-हवाई
नजफगढ़ पर फिर गैंगवार का साया, सैलून में हुए दोहरे हत्याकांड के गवाह की गोली मार कर हत्या
छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, बीजापुर-दंतेवाड़ा सीमा पर दो नक्सली ढेर
दिनदहाड़े मर्डर से दहला चंदौली, BJP नेता के भाई को मारी गई गोली