नई दिल्ली/द्वारका/उमा सक्सेना/- द्वारका जिले की एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वॉड (AATS) ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है, जो अपराध करने की फिराक में था और सोशल मीडिया के जरिए अपने साथियों पर दबदबा बनाने की कोशिश कर रहा था। आरोपी अपने व्हाट्सएप डीपी और सोशल मीडिया प्रोफाइल पर हथियारों के साथ तस्वीरें डालकर खुद को प्रभावशाली दिखाता था। पुलिस ने समय रहते कार्रवाई कर उसे अवैध हथियार समेत दबोच लिया।
देशी पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद
पुलिस कार्रवाई के दौरान आरोपी के कब्जे से एक देशी सिंगल राउंड पिस्टल और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। पुलिस के अनुसार आरोपी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी में था। हथियार की बरामदगी के आधार पर उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
नजफगढ़ के कुख्यात अपराधियों से था प्रभावित
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी मनीष उर्फ मिषु, उम्र 19 वर्ष, नजफगढ़ और आसपास के इलाकों में सक्रिय कुख्यात अपराधियों से प्रभावित था। वह स्थानीय गैंगस्टरों के संपर्क में आकर अपराध की दुनिया की ओर आकर्षित हुआ। इन्हीं प्रभावों के चलते उसने अवैध हथियार खरीदा और अपने दोस्तों के बीच रौब जमाने के लिए उसका प्रदर्शन करता था।
AATS की रणनीति से हुआ खुलासा
एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वॉड को उभरते अपराधियों पर नजर रखने का विशेष कार्य सौंपा गया था। इसी क्रम में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और व्हाट्सएप प्रोफाइल्स की निगरानी की जा रही थी, जहां संदिग्ध लोग हथियारों के साथ तस्वीरें साझा कर रहे थे। इसके साथ ही गुप्त सूचनातंत्र को भी सक्रिय किया गया। कड़ी मेहनत और सतर्कता के बाद पुलिस को आरोपी के बारे में पुख्ता जानकारी मिली और उसे दबोच लिया गया।
गिरफ्तारी और कानूनी कार्रवाई
2 जनवरी 2026 को मिली सूचना के आधार पर टीम ने आरोपी को जाल बिछाकर पकड़ लिया। बरामदगी के बाद थाना बीएचडी नगर, दिल्ली में एफआईआर संख्या 06/26 के तहत आर्म्स एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को आगे की पूछताछ और कानूनी प्रक्रिया के लिए हिरासत में लिया गया है।
शैक्षणिक पृष्ठभूमि और आपराधिक झुकाव
पुलिस जांच में यह भी पता चला कि आरोपी ने दसवीं कक्षा तक पढ़ाई की थी, जिसके बाद उसने पढ़ाई छोड़ दी। इसके बाद वह गलत संगत में पड़ गया और अपराधियों के संपर्क में आकर हथियार रखने और दिखाने जैसे कृत्यों में लिप्त हो गया।
पुलिस की सतर्कता से टली बड़ी वारदात
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि समय रहते की गई इस कार्रवाई से किसी संभावित अपराध को रोका जा सका है। द्वारका जिले की AATS टीम की इस कार्रवाई को कानून-व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।


More Stories
द्वारका जिला पुलिस की बड़ी कार्रवाई: पीओ एवं जेल बेल सेल ने अवैध शराब तस्कर को दबोचा
द्वारका जिला पुलिस की बड़ी कामयाबी: अवैध हथियार के साथ कुख्यात बदमाश गिरफ्तार
गाजियाबाद में आवारा कुत्तों का कहर, 4 साल के मासूम पर जानलेवा हमला
द्वारका सेक्टर-7 में कपड़ों के गोदाम में भीषण आग, लाखों का नुकसान
मुंबई मेयर पद पर सियासी घमासान, होटल पॉलिटिक्स पर संजय राउत का तीखा हमला
मौनी अमावस्या पर संगम तट पर तनाव, शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद का रथ रोका गया