
दिल्ली/सिमरन मोरया/- द्वारका जिले की पुलिस को एक और बड़ी कामयाबी मिली है। जिले की एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड (AATS) ने दो अलग-अलग अभियानों के दौरान दो शातिर ऑटो चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तीन चोरी की दो पहिया गाड़ियां बरामद की हैं। इस कार्रवाई के साथ ही हाल के दिनों में AATS द्वारा बरामद किए गए वाहनों की कुल संख्या पाँच हो गई है।
पहले मामले में पुलिस ने सद्दाम पुत्र साबिर आलम, निवासी राजू एक्सटेंशन, द्वारका को चोरी की Hero Passion Pro बाइक के साथ दबोचा। वहीं, दूसरे मामले में सौरभ उर्फ गोलू पुत्र किशोर राय, निवासी निहाल विहार, दिल्ली को पकड़ा गया, जिसके पास से चोरी की दो Honda Activa स्कूटी बरामद की गईं।
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNSS) की धाराओं के तहत केस दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि दोनों आरोपी किसी बड़े वाहन चोर गिरोह का हिस्सा हैं या नहीं।
द्वारका AATS टीम की इस सफलता से क्षेत्र में वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगने की उम्मीद है।
More Stories
कुख्यात गैंगस्टर नवीन खाती समेत तीन शातिर हथियार सप्लायर गिरफ्तार
एक पेड़ मां के नाम के तहत नजफगढ़ में किया गया पौधारोपण
स्वर्गीय रघुवीर सिंह वर्मा को रस्म पगड़ी के अवसर पर दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि
हंगामे की भेंट चढ़ी एमसीडीं सदन की बैठक
भारत सरकार ने अश्लील सामग्री परोसने वाले 25 एप-वेबसाइट्स पर लगाया बैन
यूके की 26 कंपनियां भारत में करेंगी निवेश- एफटीए