नई दिल्ली/द्वारका/उमा सक्सेना/- द्वारका जिला पुलिस की एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड (AATS) ने हाल ही में एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो सक्रिय ऑटो-लिफ्टर्स को गिरफ्तार किया है। आरोपी मनिंदर सिंह @ मन्नी (49 वर्ष) और अमरीक सिंह @ राजू (54 वर्ष) के कब्जे से एक चोरी की मोटरसाइकिल और एक चोरी की स्कूटी बरामद की गई। जानकारी के अनुसार, मनिंदर सिंह PS तिलक नगर का सक्रिय अपराधी (BC) है और पहले 25 मामलों में मटोर व्हीकल चोरी और आर्म्स एक्ट के तहत शामिल रहा है, जबकि अमरीक सिंह पहले 17 मामलों में चोरी, डकैती और लूट में संलिप्त रहा है।
टीम और कार्यवाही
DCP द्वारका के निर्देश पर, Anti Auto Theft Squad नियमित रूप से मोटर वाहन चोरी, लूट और झपटमारी जैसे अपराधों पर काम कर रहा है। इंस्पेक्टर कमलेश कुमार की अगुवाई में इस विशेष टीम में SI धनंजय कुमार, HC राकेश, HC राजेश, HC मनो, HC सोमदेव, HC घनश्याम और HC हेम चंद शामिल थे, जिनकी निगरानी ACP/Operations श्री रामावतार ने की। इस टीम ने सक्रिय वाहन चोरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया।
जानकारी और गिरफ्तारी
21 अक्टूबर 2025 को HC राकेश को उत्तम नगर ईस्ट मेट्रो स्टेशन के पास एक गुप्त सूत्र से सूचना मिली कि मनिंदर और अमरीक सुभाष नगर क्षेत्र में चोरी की स्कूटी बेचने के लिए घूम रहे हैं। टीम ने तुरंत जाल बिछाया और मनिंदर को पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपने सहयोगी अमरीक और चोरी की वाहनें कहाँ छुपाई गई हैं, इसका खुलासा किया। इसके बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके बताए स्थानों से एक हॉन्डा एक्टिवा स्कूटी (नीली) और एक हीरो स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल (काली) बरामद की गई।
पूछताछ और विवरण
पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे लंबे समय से habitual अपराधी हैं और चोरी की वाहन के पार्ट्स बेचकर अपनी आर्थिक जरूरतों को पूरा करते थे।
रिपोर्ट और प्रभाव
इस कार्रवाई से द्वारका और आसपास के क्षेत्रों में वाहन चोरी और संबंधित अपराधों पर कड़ी चेतावनी दी गई है। पुलिस ने कहा कि नियमित गश्त और सक्रिय कार्रवाई के चलते अपराधियों की सक्रियता पर अंकुश लगाया जा रहा है।


More Stories
पनवेल फार्महाउस में सादगी और जश्न के साथ सलमान खान का 60वां जन्मदिन
उत्तम नगर में अटल गार्डन के विकास कार्यों की हुई शुरुआत
असम की जनसांख्यिकी पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान
नए साल से पहले दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन ?
ऋषिकेश एम्स में भर्ती कुख्यात बदमाश विनय त्यागी की मौत
पीएम श्री स्कूलों के शिक्षकों के लिए नवाचार और उद्यमिता पर तीन दिवसीय बूटकैंप आयोजित