द्वारका/अनीशा चौहान/- द्वारका जिला पुलिस की एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वॉड (AATS) ने सड़क अपराधों पर नकेल कसते हुए एक बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने नजफगढ़ इलाके से एक शातिर ऑटो-लिफ्टर परवेश (30 वर्ष) पुत्र मुकेश कुमार को गिरफ्तार किया है। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने दो चोरी की स्कूटियां बरामद कीं, जिससे दो अलग-अलग मोटर व्हीकल थेफ्ट (MVT) मामलों का खुलासा हो गया।
पुलिस की रणनीति और सतर्कता
डीसीपी द्वारका के निर्देश पर एएटीएस टीम को सड़कों पर बढ़ते अपराधों और वाहन चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने का जिम्मा सौंपा गया था। टीम ने हाल ही में हुए अपराध स्थलों का दौरा किया, वहां से मिले सुरागों और सीसीटीवी फुटेज का गहराई से विश्लेषण किया। स्मार्ट मॉनिटरिंग टूल के जरिए लगातार संदिग्धों की पहचान की कोशिश की गई। साथ ही, इलाके में जाल बिछाकर निगरानी तेज की गई और मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया।
ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे
10 अगस्त 2025 को इंस्पेक्टर मनीष यादव की अगुवाई में पुलिस टीम फिरनी रोड, नजफगढ़ स्थित होली क्रॉस स्कूल के पास गश्त पर थी। गश्त के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को स्कूटी पर बिना हेलमेट के देखा। जब उसे रुकने का इशारा किया गया तो उसने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस टीम ने तुरंत उसे पकड़ लिया। वाहन की जांच में स्कूटी चोरी की पाई गई। आगे की पूछताछ और सीसीटीवी फुटेज से मिली जानकारी के आधार पर आरोपी की निशानदेही पर दूसरी चोरी की स्कूटी भी बरामद कर ली गई।
आरोपी की पृष्ठभूमि
गिरफ्तार आरोपी परवेश नजफगढ़ के रघुवीर एन्क्लेव का रहने वाला है। शुरुआती पूछताछ में उसने बताया कि वह पहले उत्तम नगर में डिलीवरी बॉय का काम करता था। लेकिन आर्थिक तंगी के कारण उसने अपराध की राह पकड़ ली और वाहन चोरी करने लगा। पुलिस का मानना है कि वह इस तरह की घटनाओं में कई बार शामिल रहा है।
बरामदगी और केसों का खुलासा
पुलिस ने आरोपी से दो चोरी की स्कूटियां बरामद की हैं। इनकी बरामदगी से थाना मोहन गार्डन और थाना तिलक नगर में दर्ज दो वाहन चोरी के मामलों का समाधान हो गया है। आरोपी के खिलाफ धारा 379 आईपीसी के तहत कार्रवाई की गई है और पुलिस उससे जुड़े अन्य मामलों की भी जांच कर रही है।


More Stories
द्वारका जिला पुलिस की बड़ी कार्रवाई: पीओ एवं जेल बेल सेल ने अवैध शराब तस्कर को दबोचा
द्वारका जिला पुलिस की बड़ी कामयाबी: अवैध हथियार के साथ कुख्यात बदमाश गिरफ्तार
गाजियाबाद में आवारा कुत्तों का कहर, 4 साल के मासूम पर जानलेवा हमला
द्वारका सेक्टर-7 में कपड़ों के गोदाम में भीषण आग, लाखों का नुकसान
मुंबई मेयर पद पर सियासी घमासान, होटल पॉलिटिक्स पर संजय राउत का तीखा हमला
मौनी अमावस्या पर संगम तट पर तनाव, शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद का रथ रोका गया