
द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- द्वारका जेलबेल व घोषित अपराधी सेल ने जनकपुरी थाने के शस्त्र अधिनियम मामलें में फरार चल रहे घोषित अपराधी इंदर पुत्र राजेश को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी पहले से 10 आपराधिक मामलों शामिल रहा है।
इस संबंध में द्वारका डीसीपी अंकित सिंह ने बताया कि आरोपी इंदर को 5 जून को एफआईआर संख्या 462/2020, धारा 25 शस्त्र अधिनियम, थाना जनकपुरी में श्री हरजोत सिंह औजला, एलडी. जेएमएफसी, द्वारका कोर्ट, दिल्ली द्वारा पीओ घोषित किया गया था।
कार्यवाही एवं टीम
डीसीपी द्वारका जिला के निर्देशानुसार उद्घोषित अपराधियों की पहचान, पता लगाने और उन्हें पकड़ने के लिए ठोस प्रयास किए जा रहे हैं। जिसके तहत इंस्पेक्टर मनीष के नेतृत्व में एक समर्पित टीम जिसमें एचसी कुलवंत सिंह, एचसी प्रदीप, कांस्टेबल जयदीप और कांस्टेबल अंकुर पीओ जेल बेल और घोषित अपराधी सेल द्वारका शामिल थे, को एसीपी ऑप्स राम अवतार की देखरेख में घोषित अपराधियों/सक्रिय बीसी/जेल रिलीज को गिरफ्तार करने/ट्रेस करने के लिए गठित किया गया था।
सूचना और गिरफ्तारी
समर्पित टीम ने लगातार तकनीकी और मैनुअल सूचनाओं पर काम किया। 2 जून को, कांस्टेबल अंकुर को एक गुप्त सूचना मिली कि इंदर पुत्र राजेश पीएस जनकपुरी में दर्ज एक मामले में मुकदमे से बच रहा था, जिसे अब द्वारका कोर्ट से पीओ घोषित किया गया है और वह जेजे कॉलोनी, रघुबीर नगर में स्थानांतरित हो गया है। इस विशिष्ट सूचना पर कार्रवाई करते हुए, टीम ने कार्रवाई की और गुप्त सूचना के आधार पर भगोड़े को गिरफ्तार कर लिया गया।
भगोड़े इंदर पुत्र राजेश निवासी जे.जे. कॉलोनी, रघुबीर नगर, दिल्ली उम्र 23 वर्ष के रूप में की है। पुलिस आरोपी से पूछताछ व आगे की जांच कर रही है।
More Stories
कुख्यात गैंगस्टर नवीन खाती समेत तीन शातिर हथियार सप्लायर गिरफ्तार
एक पेड़ मां के नाम के तहत नजफगढ़ में किया गया पौधारोपण
स्वर्गीय रघुवीर सिंह वर्मा को रस्म पगड़ी के अवसर पर दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि
हंगामे की भेंट चढ़ी एमसीडीं सदन की बैठक
भारत सरकार ने अश्लील सामग्री परोसने वाले 25 एप-वेबसाइट्स पर लगाया बैन
यूके की 26 कंपनियां भारत में करेंगी निवेश- एफटीए