नई दिल्ली/सिमरन मोरया/- द्वारका ज़िले की AATS पुलिस ने मेवाती गैंग के 2 वाहनचोरो को नजफगढ़ के दिचाऊं कलां डिपो के पास से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए बदमाशो के नाम रोहित और राहुल है। ये दोनों नजफगढ़ के जय विहार के रहने वाले है। पुलिस ने इनके पास से एक पिस्टल ,एक ज़िंदा कारतूस और चोरी की एक स्कूटी को बरामद किया है। बदमाश रोहित के ऊपर पहले से ही चोरी के 11 मामले दर्ज़ है। इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने 6 मामलो को सुलझाने का दावा किया है।
द्वारका ज़िले के डीसीपी अंकित सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की पुलिस को सुचना मिली थी की वाहनचोरी की वारदातों में लिप्त मेवाती गैंग के दो बदमाश नजफगढ़ में दिचाऊं कलां डिपो के पास वारदात को अंजाम देने आने वाले है। इन्हे दबोचने के लिए ऑपरेशन सेल के एसीपी राम अवतार और इंस्पेक्टर कमलेश कुमार की देखरेख में SI दिनेश कुमार ,ASI जितेंदर ,विजय सिंह ,हेड कांस्टेबल सोनू ,मनीष ,इन्दर सिंह और मनोज की टीम बनाई गई। पुलिस ने दिचाऊं कलां डिपो के पास ट्रैप लगाया तभी उन्हें स्कूटी पर संदिगथ परिस्थिति में दो युवक आते हुए दिखाई दिए जो पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगे लेकिन पोलिसकंरियो ने उनका पीछा कर उन्हें कुछ ही दुरी पर दबोच लिया। फिलहाल पुलिस इनसे पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।


More Stories
पनवेल फार्महाउस में सादगी और जश्न के साथ सलमान खान का 60वां जन्मदिन
उत्तम नगर में अटल गार्डन के विकास कार्यों की हुई शुरुआत
असम की जनसांख्यिकी पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान
नए साल से पहले दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन ?
ऋषिकेश एम्स में भर्ती कुख्यात बदमाश विनय त्यागी की मौत
पीएम श्री स्कूलों के शिक्षकों के लिए नवाचार और उद्यमिता पर तीन दिवसीय बूटकैंप आयोजित