
नई दिल्ली/सिमरन मोरया/- द्वारका ज़िले की AATS पुलिस ने मेवाती गैंग के 2 वाहनचोरो को नजफगढ़ के दिचाऊं कलां डिपो के पास से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए बदमाशो के नाम रोहित और राहुल है। ये दोनों नजफगढ़ के जय विहार के रहने वाले है। पुलिस ने इनके पास से एक पिस्टल ,एक ज़िंदा कारतूस और चोरी की एक स्कूटी को बरामद किया है। बदमाश रोहित के ऊपर पहले से ही चोरी के 11 मामले दर्ज़ है। इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने 6 मामलो को सुलझाने का दावा किया है।
द्वारका ज़िले के डीसीपी अंकित सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की पुलिस को सुचना मिली थी की वाहनचोरी की वारदातों में लिप्त मेवाती गैंग के दो बदमाश नजफगढ़ में दिचाऊं कलां डिपो के पास वारदात को अंजाम देने आने वाले है। इन्हे दबोचने के लिए ऑपरेशन सेल के एसीपी राम अवतार और इंस्पेक्टर कमलेश कुमार की देखरेख में SI दिनेश कुमार ,ASI जितेंदर ,विजय सिंह ,हेड कांस्टेबल सोनू ,मनीष ,इन्दर सिंह और मनोज की टीम बनाई गई। पुलिस ने दिचाऊं कलां डिपो के पास ट्रैप लगाया तभी उन्हें स्कूटी पर संदिगथ परिस्थिति में दो युवक आते हुए दिखाई दिए जो पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगे लेकिन पोलिसकंरियो ने उनका पीछा कर उन्हें कुछ ही दुरी पर दबोच लिया। फिलहाल पुलिस इनसे पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।
More Stories
दिल्ली बास्केटबॉल लीग 2025 के फाइनल में विहान का शानदार प्रदर्शन
खेलों में संपूर्ण फिटनेस के लिए दौड़ जरूरी- प्रदीप छिल्लर
द्वारका एएटीएस टीम ने एक वाहन चोर को किया गिरफ्तार
लालू यादव की तबीयत बिगड़ी, डॉक्टरों ने दिल्ली जाने की दी सलाह
ओडिशा में इनकम टैक्स की बड़ी कार्रवाई, 200 करोड़ का खनन घोटाला उजागर
धार्मिक मामलों में कोई हस्तक्षेप नहीं करेगी सरकार- किरण रिजिजू