
द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- द्वारका जिले की मोहन गार्डन पुलिस ने 60 से अधिक सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए एक नाबालिग समेत 3 वाहन चोरों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने आरोपियों से 6 चोरी की मोटरसाइकिलें/स्कूटियां और 02 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपियों में जितेन्द्र उर्फ कालिया बाहरी जिले के रनहोला थाने का बीसी है और 14 चोरी के मामलों में शामिल रहा है।
इस संबंध में द्वारका जिला के डीसीपी अंकित सिंह ने बताया कि द्वारका जिले में वाहन चोरी के मामलों को रोकने और वाहन चोरों पर नकेल कसने के लिए जिला व थाना पुलिस क्षेत्र में घूम रहे सक्रिय अपराधियों पर नजर रखने के लिए नियमित रूप से संज्ञान ले रही हैं। इस मामले में भी मोहन गार्डन पुलिस के एसएचओ इंस्पेक्टर मुकेश अंतिल की देखरेख और एसीपी नजफगढ़ महेश नारायण के मार्गदर्शन में एचसी जितेन्द्र, एचसी राकेश और एचसी धर्मेन्द्र की एक टीम का गठन कर आरोपियों को पकड़ने के निर्देश दिए।
दिनांक 27 फरवरी.2025, यू/एस 305(बी) बीएनएस, थाना मोहन गार्डन के तहत दर्ज मामले में टीम ने 60 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों का विश्लेषण कर आरोपियों की पहचान की और फिर उन्हे पकड़ने के लिए मोहन गार्डन व रनहोला में छापेमारी की। सीसीटीवी फुटेज और गुप्त सूचना के आधार पर, टीम ने 03 आरोपियों को गिरफ्तार किया जिसमें जितेन्द्र उर्फ कालिया पुत्र नन्द किशोर, निवासी डिफेंस एन्क्लेव, रणहोला, दिल्ली, उम्र 31 वर्ष (पुलिस चौकी रणहोला का बीसी), राजेन्द्र सिंह उर्फ मोनू पाजी पुत्र जोगिंदर सिंह, निवासी डिफेंस एन्क्लेव, रणहोला, दिल्ली, उम्र 37 वर्ष तथा एक सी.सी.एल. था। उनकी निशानदेही पर उनके कब्जे से 06 मोटरसाइकिल/स्कूटी और 02 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।
जितेन्द्र उर्फ कालिया 14 चोरी के मामलों में शामिल रहा है और रनहोला थाने का बीसी भी है। वहीं राजेन्द्र उर्फ मोनू पाजी पहले 5 आपराधिक मामलों में शामिल रहा है। पुलिस नाबालिग का रिकार्ड भी खंगाल रही है।
More Stories
दिल्ली में तेज बारिश व तुफान ने ली 4 लोगों की जान
केवल एक ढांचा बनकर रह गया द्वारका में मधुविहार का फुट ओवरब्रिज
यूपीएससी में भरथल के दीपक गोदारा ने प्राप्त की 92वीं रैंकिंग
इस्कॉन ‘द अमेरीलिस’ करोल बाग में भगवान के प्रथम दर्शन 4 मई को
राज्यपाल गुरमीत सिंह ने बदरीनाथ धाम में की पूजा-अर्चना, श्रद्धालुओं की सुविधाओं को लेकर दिए निर्देश
पवनदीप राजन का भीषण सड़क हादसा, हालत गंभीर – फैंस कर रहे सलामती की दुआ