![](https://nazafgarhmetro.com/wp-content/uploads/2024/03/NM-12.jpeg)
नई दिल्ली/सिमरन मोरया/- सेक्टर-23 द्वारका जिला पुलिस की पीएस टीम ने दो ऑटो-लिफ्टरों को सेक्टर-22 से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की चार मोटरसाइकिल बरामद की है।
द्वारका जिले के डीसीपी अंकित सिंह ने बताया कि सेक्टर-23 द्वारका थाने की पीएस टीम को शिकायतकर्ता ने अपनी बाइक चोरी की सूचना दर्ज कराई। उसकी बाइक पैसिफिक मॉल, सेक्टर-23 के पास से चोरी हुई है। सूचना के मुताबिक इंस्पेक्टर के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों की एक समर्पित टीम का गठन किया गया, जिसमें एसएचओ सुनील कुमार, एएसआई मंगतू राम, एएसआई करमबीर, एचसी हरी नारायण, एचसी सुखराम, सीटी विकास और सीटी नरेश शामिल थे। सूचना के मुताबिक टीम ने एसओसी दौरा किया और आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे को छान मारा। क्षेत्र में बिना नंबर प्लेट की बाइक पर घूम रहे दो अनजान व्यक्तियों का फुटेज की सहायता से पता लगाया और उनको पकड़ने के लिए गुप्त मुखबिरों को भी काम पर लगाया गया। टीम को क्षेत्र में अपराध करने के इरादे से घूम रहे आरोपियों की गुप्त सूचना मिली। पुलिस ने हर्ष का पीछा किया और उसे रुकने को कहा लेकिन वह पुलिस को देखकर भागने लगा। तभी टीम ने आरोपी व्यक्ति को समय रहते मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ करने पर उसने अपनी पहचान हर्ष उर्फ फौजी बताई। वह कलानौर, जिला रोहतक, हरियाणा का निवासी है। हर्ष ने अपने सहयोगी रोहित का भी खुलासा किया और उसको भी शाहाबाद मोहम्मदपुर से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के दौरान उन्होंने बाकी तीन चोरी की मोटरसाइकिलों का भी खुलासा किया, जो गांव निगाना के पास झाड़ियों में से बरामद कर ली गई। पुलिस द्वारा मामले को दर्ज किया गया और आगे की कार्यवाही शुरू की गई।
More Stories
आरसीएच पंजीकरण के बिना नहीं होंगे गर्भवती के अल्ट्रासाउंड निदेशक एवं सीएमओ डॉ ब्रह्मदीप सिंह
दीप्तानंद कन्या गुरुकुल घिराए मे संभाषण शिविर का सखि! ‘संस्कृतं वद’ के संकल्प से समापन
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने से बढ़ता हैं कॉन्फिडेंस, पॉजिटिव सोच से आगे बढ़े युवां : कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा
आरजेएस के पाॅजिटव ब्राॅडकास्ट ऑन ह्वील्स का फेस्टिवल ऑफ जर्नलिज्म, नोएडा में लोकार्पण
एमसीडी बजट में आप के मुखिया व मेयर गांवों के लिए रियायतें दें: पंचायत संघ
भाजपा विधायकों में लाखों रुपए देने की होड़, कोई 11 तो कोई 51 लाख रुपए दे रहा