नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- अपने कर्तव्यों को उत्कृष्टता से निभाने के लिए वर्ष 2021 के दौरान द्वारका जिले में तैनात दिल्ली पुलिस के 6 पुलिसकर्मियों को विभिन्न रैंकों में आउट ऑफ टर्न पदोन्नत किया गया है। इससे जिले में तैनात 2000 से अधिक पुलिस कर्मियों का अपने कर्तव्यों में उत्कृष्टता के लिए मनोबल बढ़ेगा। जिन कर्मियों को आउट-ऑफ-टर्न-पदोन्नति प्रदान की गई है, वे विभिन्न शाखाओं से जुड़े हुए हैं। यहां तक कि साइबर सेल द्वारा किए गए योगदान को भी मान्यता दी गई है।
इस संबंध मंे डीसीपी संतोष कुमार मीणाा ने बताया कि आमतौर पर तकनीकी शाखाएं वीरतापूर्ण कार्य में पिछड़ जाती हैं। द्वारका जिले में विशेष इकाइयां (यानी एएटीएस, डीडब्ल्यूडी, विशेष कर्मचारी, सीडीआर सेल और जेल जमानत रिहाई) जैसी टीमें सक्रिय पहचान में शामिल हैं। इस अवसर पर इस बार उन्हे भी इस प्रोन्नति प्रदान की गई है। उन्होने कहा कि इस सम्मान से पुलिसकर्मियों में लगातार अच्छा प्रदर्शन व उत्कृष्ट कार्य करने की प्रेरणा बनी रहेगी और वह उम्मीद करते है कि इस प्रोन्नति के बाद भी उक्त अधिकारी अच्छा काम करेंगे और दिल्ली पुलिस का नाम रोशन करेंगे। उन्होने बताया कि 4 कांस्टेबलों को उत्कृष्ट कार्य के लिए पदोन्नत कर हवलदार बनाया गया है। एक हवलदार को एएसआई तथा एक एएसआई को एसआई पदोन्नत किया गया है। साथ ही उन्होने कहा कि इन पदोन्नतियों से द्वारका जिलों और अन्य जांच इकाइयों को अतिरिक्त जांच अधिकारी उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी।
अधिकारियों की पदोन्नति ब्योरा क्रम संख्या व रैंक संख्या के विवरण के अनुरूप इस प्रकार है-
- सहायक विषय। इंस्पेक्टर (कार्यकारी) जय बीर, संख्या 3056-डीडब्ल्यू (पीआईएस संख्या 28902223) (विशेष कर्मचारी, डीडब्ल्यूडी)
- कांस्टेबल (नि.) जितेंदर, नंबर 931-डीडब्ल्यू (पीआईएस नंबर 28094542) (स्पेशल स्टाफ-डीडब्ल्यूडी)
- उच्च न्यायालय (कार्यकारी) करतार सिंह, संख्या 272-डीडब्ल्यू (पीआईएस संख्या 28932049) (एएटीएस-डीडब्ल्यूडी)
- कांस्टेबल (कार्यवाहक) सोनू, संख्या 1684-डीडब्ल्यू (पीआईएस संख्या 28103016) (एएटीएस-डीडब्ल्यूडी)
- कांस्टेबल (नि.) मनीष, नं. 713-डीडब्ल्यू (पीआईएस नं. 28103553) (जेल जमानत से रिहा)
- कांस्टेबल (कार्यकारी) रवि शर्मा, नंबर 1055-डीडब्ल्यू (पीआईएस नंबर 28082607) (सीडीआर सेल-डीडब्ल्यूडी)
More Stories
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण
नोएडा में किसानों का मुआवजे के मुद्दे पर आंदोलन तेज, राकेश टिकैत ने सरकार पर साधा निशाना
आरजेएस ग्रंथ 03 हरियाणा के मुख्यमंत्री को भेंट और ऑनलाइन वेबिनार में प्रदूषण नियंत्रण पर चर्चा
तिलक नगर: सनसनीखेज हत्या के आरोपी को एजीएस क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार
इजराइल में मस्जिदों से स्पीकर हटाए जाएंगे, अजान पर रोक, पुलिस को जब्ती का आदेश
बांग्लादेश में हिंदू धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास के वकील रमन रॉय पर जानलेवा हमला, अस्पताल में भर्ती