
द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- द्वारका ज़िले की एटीएस पुलिस टीम ने सेंधमारी गिरोह का भंडाफोड़ कर 3 कुख्यात बदमाशों को उत्तम नगर के शिव विहार से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए बदमाशों की पहचान दीपक उर्फ वीरेंदर निवासी बुध विहार, जोतेश उर्फ छोटू निवासी बिहार और राहुल उर्फ सन्नी निवासी उत्तम नगर के तौर पर हुई है। कुख्यात बदमाशों की गिरफ्तारी से पुलिस ने 10 मामले सुलझने का दावा किया है। जबकि पुलिस ने इनके पास से चोरी की एक बाइक, स्कूटी, एक कार, देशी घी के पैकेट, 15 पैंट शर्ट, 15 जैकेट, एक लाख 35 हज़ार रूपए नकद और वारदात में इस्तेमाल की गई आयरन रोडस बरामद की है।
द्वारका ज़िले के डीसीपी अंकित सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की पुलिस को सूचना मिली थी की सेंधमारी गिरोह के 3 कुख्यात बदमाश चोरी की एक कार में बैठ कर उत्तम नगर के शिव विहार में वारदात को अंजाम देने आने वाले है। इन्हे दबोचने के लिए ऑपरेशन सेल के एसीपी राम अवतार और इंस्पेक्टर कमलेश कुमार की देखरेख में एसआई धनंजय, हेड कांस्टेबल रामराय, संदीप, जगत, राजबीर, कांस्टेबल राकेश और शीशपाल की टीम बनाई गई। पुलिस ने उत्तम नगर के शिव विहार में ट्रैप लगाया तभी उन्हें तेज गति से एक कार आती हुई दिखाई दी। पुलिस ने कार को रुकवाकर उसमे बैठे तीनों व्यक्तियों से पूछताछ की लेकिन वे पुलिस को कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। पुलिस जांच में कार चोरी की निकली। बाद में पुलिस ने इनकी निशानदेही पर चोरी की एक बाइक, एक स्कूटी और दुकानों में से चोरी किया अन्य सामान बरामद कर लिया। पुलिस पूछताछ में इन बदमाशों ने बताया की वे चोरी किये वाहनों में बैठ कर सेंधमारी की वारदातों को अंजाम देते है। पुलिस के अनुसार बदमाश दीपक के ऊपर 65, राहुल के ऊपर 20 जबकि जोतेश के ऊपर पहले से ही 5 आपराधिक मामले दर्ज है। इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने चोरी के 10 मामलो को सुलझाने का दावा किया है। तीनो बदमाशों दुकानों का शटर तोड़कर उनमे रखा सामान चोरी कर फरार हो जाते थे। फिलहाल पुलिस इनसे पूछताछ कर अन्य मामलों की छानबीन कर रही है।
More Stories
मुख्यमंत्री आवास में होली का धूमधाम, सीएम धामी और मंत्रियों ने जमकर खेली होली
कानपुर में 12वीं की छात्रा की हत्या: आरोपी की गिरफ्तारी, मकान मालकिन पर आरोप
मुंबई के लीलावती अस्पताल का 1,500 करोड़ रुपये का घोटाला
ईरान में हुई ‘खूनी’ बारिश, क्या यह कयामत का संकेत है?
होलिका दहन पर इन संदेशों से अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को दे शुभकामनाएं
दिल्ली पुलिस एजिएस क्राइम टीम ने पकड़ा हत्यारोपित वांछित अपराधी