नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- द्वारका एएटीएस ने सैक्टर-14 में एक मुठभेड़ के बाद 2 लुटेरों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। आरोपियों की पहचान सरवन उर्फ अन्ना व राहुल के रूप में की गई है। पुलिस ने आरोपियों से 8 दुपहिया वाहन, एक आधुनिक पिस्टल, एक देशी कट्टा, 2 जिंदा कारतूस, 5 राउंड खाली कारतूस व दो स्नेच की गई सोने की चेन बरामद की है। पुलिस ने बताया कि दोनो आरोपियों के पकड़ में आने से 10 मामले भी सुलझे है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
द्वारका डीसीपी शंकर चौधरी ने बताया कि एएटीएस के एसआई विकास यादव को एक गुप्त सूचना मिली थी कि सैक्टर-14 के पीछे 2 लुटेरे लूट के लिए बाईक पर आ रहे हैं। इस सूचना पर एसीपी ऑपरेशन विजय सिंह ने संज्ञान लेते हुए एएटीएस के इंचार्ज कमलेश कुमार के नेतृत्व में एसआई विकास यादव, एएसआई विजेंदर, एचसी जितेंद्र, एचसी रामरे, एचसी विजय, एचसी सोनू, सिपाही इंदर, संदीप, अरविंद, परविंदर, राजबीर व राजेश की टीम का गठन किया और अपराधियों को पकड़ने की जिम्मेदारी सौंपी। एसीपी विजय सिंह ने स्वयं इस मामले में टीम का मार्गदर्शन किया। टीम ने पूर्व सूचना पर कार्रवाई करते हुए इरोज मॉल, सेक्टर-14, द्वारका, के पीछे अपना जाल बिछाया। रात करीब सवा 10 बजे के दोनो बदमाश बाईक पर आते दिखाई दिये। पुलिस ने उन्हे रूकने का इशारा किया तो वो पुलिस को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश करने लगे। लेकिन इसी दौरान पुलिस टीम के हवलदार जितेन्द्र व सिपाही राजवीर उन पर झप्ट पड़े तो दोने बदमाश गिर गये लेकिन जब उन्होने पुलिस से घिरा पाया तो पिस्टल निकालकर पुलिस पर गोली चला दी। आरोपियों की गोलियों से अपने आप को बचाते हुए सिपाही राजबीर ने दो गोलियां चलाई जिसमें से एक गोली बदमाश राहुल के पैर में लगी। जिसके बाद अन्ना ने सरेंडर कर दिया। पुलिस ने दोनो बदमाशों को दबोच लिया और जब उनकी तलाशी ली तो दो पिस्टल व दो जिंदा कारतूस बरामद किये। पुलिस टीम ने जब बाईक की जांच की तो वह भी चोरी की निकली। तलाशी में आरोपियों से 2 सोने की चेन भी बरामद हुई जो झपटमारी की निकली। इसके बाद पुलिस ने दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों की पहचान राहुल कुमार पुत्र वीरेंद्र सिंह निवासी मकान नं. एच-1/41, गली नंबर 25, राजापुरी, दिल्ली, उम्र 30 साल जो पहले से हत्या के प्रयास, स्नैचिंग, शस्त्र अधिनियम व चोरी सहित 25 मामलों में शामिल रहा है। आरोपी राहुल द्वारका जिले का सक्रिय अपराधी है तथा सरवण कुमार उर्फ अन्ना पुत्र कनगरथिनम निवासी एच. नं. ए-14, गली नं.37, भारत विहार रोड, राजापुरी दिल्ली, आयु 25 वर्ष है जो किराए के कमरे में रह रहा है। पीएस द्वारका नॉर्थ में एक स्नैचिंग के मामले में शामिल रहा है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तार से 10 मामले हल हुए है और 8 चोरी के वाहन भी बरामद हुए है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि और मामलों का खुलासा हो सके।
More Stories
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
योगी आदित्यनाथ का बयान: अयोध्या में मंदिर-मस्जिद विवाद पर और सनातन धर्म का सम्मान
बांग्लादेश की वायु सेना को मजबूत करने की योजना, चीन से फाइटर विमान खरीदने की तैयारी
हैदराबाद में ‘पुष्पा 2’ की स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़, 35 वर्षीय महिला की मौत, अल्लू अर्जुन गिरफ्तार
भारत की इन जगहों पर जाएं, जो हैं मिनी स्विट्जरलैंड के समान
दिल्ली में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, सीएम आतिशी और अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर निशाना साधा