नई दिल्ली/सिमरन मोरया/- द्वारका जिला के थाना बिंदापुर पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जो हत्या करने के इरादे से इलाके में घूम रहे थे। टीम ने उत्तम नगर टर्मिनल के पास आरोपियों को गिरफ्तार किया। तलाशी लेने पर उनके पास से एक जिंदा कारतूस, एक देशी पिस्तौल, दो लोहे की छड़े और अवैध कार बरामद की।
द्वारका जिले के डीसीपी अंकित सिंह ने बताया कि थाना बिंदापुर को सूचना मिली है जिसमें शिकायतकर्ता ने बताया है वह दिल्ली में भगवती विहार, उत्तम नगर का निवासी है। जब वह अपने घर जा रहा था तो कुछ व्यक्ति उसका पीछा कर रहे थे, जिनसे शिकायतकर्ता की पुरानी दुश्मनी थी। उन्होंने लोहे की रोड और चाकू से व्यक्ति पर हमला किया और समय रहते वहां से भाग गए। मामले को गंभीरता से समझते हुए इंस्पेक्टर के नेतृत्व में SHO राजेश मलिक, SI जीत राम, ASI अरविंद, HC राजू, HC योगराज, HC दीपक, HC मोहित, HC नरशी, HC नवीन, HC पूरन, Ct राजेश डागर, Ct मनोज, Ct दीपक, और Ct राहुल की एक समर्पित टीम का गठन किया गया। आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने के आदेश दिए गए। टीम ने बताए गए स्थान का दौरा किया और वहां पर उपस्थित लोगों से अवैध हथियारों के साथ घूम रहे आरोपियों के बारे में पूछा। पुलिस द्वारा हथियारों को पकड़ने के लिए दिल्ली एनसीआर के कई क्षेत्र में छापेमारी की गई। टीम को आरोपी व्यक्ति राजू, वरुण, जितेंद्र और लव कुश की गुप्त सूचना मिली कि वे अपराध करने के इरादे से कार में उत्तम नगर टर्मिनल के पास घूम रहे हैं। सूचना के मुताबिक पुलिस ने जाल बिछाया और चारों को गिरफ्तार कर लिया गया। तलाशी लेने पर उनके पास से एक चाकू, एक जिंदा कारतूस, लोहे की दो छढ़े और एक देशी पिस्तौल बरामद हुई।
पूछताछ करने पर आरोपी व्यक्ति ने अपनी पहचान जितेंद्र उर्फ जिम्मी बताई वह दिल्ली में स्थित उत्तम नगर का निवासी हैं। अपने अपराध को स्वीकार करते हुए बताया कि उसकी शिकायतकर्ता के साथ पुरानी दुश्मनी थी जिसके चलते वह उसे मारना चाहता था। जिम्मी ने अपने साथियों का भी खुलासा किया जो अपराध में शामिल थे। पुलिस द्वारा वरुण भारद्वाज उर्फ़ मन्नू पंडित और राजू उर्फ सुनील उर्फ मुकेश, लव कुश उर्फ जीतू को चंद्र विहार, पावर हाउस, दिल्ली से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया है राजू पर 19, वरुण पर 11, जितेंद्र पर 5 और लव कुश पर पहले से ही 4 अपराधिक संगीन मामले शामिल है। टीम द्वारा आरोपियों को हिरासत में लिया गया है ताकि और मामलों का खुलासा हो सके।
More Stories
सामाजिक कार्यों के लिए बौद्ध समाज ने सोलंकी को किया सम्मानित
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया