नई दिल्ली/- द्वारका सेक्टर 3 स्थित मधु विहार की जनता की समस्या दो विभागों के बीच पीस कर रह गई है। मधु विहार वार्ड में स्थित बड़ा नाला डीएसआईआईडीसी का है, जगह-जगह इस नाले को स्लिप से ढका गया है। वाहनों के आने जाने के क्रम में स्लैब या तो नाले में गिर जाता है या टूट जाता है। इस कारण अक्सर लोग दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं। वही नाले की साफ सफाई ना होने से हल्की बारिश में सीवर जाम हो जाता है और उसका पानी गलियों में भर जाता है। इस बाबत जब आरडब्ल्यूए मधु विहार ने डीएसआईआईडीसी को इसकी शिकायत की तो उन्होंने दिल्ली नगर निगम का हवाला दिया, वही जब दिल्ली नगर निगम को इसकी शिकायत की गई तो उन्होंने इस काम को डीएसआईआईडीसी का बताया।
आरडब्ल्यूए मधु विहार के प्रधान व फेडरेशन ऑफ साउथ एंड वेस्ट डिस्ट्रिक्ट वेलफेयर फोरम के चेयरमैन रणबीर सोलंकी ने कहा कि मधु विहार डी ब्लॉक , सोलंकी मार्केट के टी प्वाइंट पर नाले के ऊपर का स्लैब टूट कर गिर गया है एवं खतरनाक स्थित में खुला पड़ा है, जिसमे कुछ बुजुर्ग महिलाएं गिर चुकी है और अभी भी खतरा बना हुआ है। इसके मरम्मत करने के लिए निगम को शिकायत करने पर इस कार्य के लिए डीएसआईआईडीसी से कराने को कहा जाता है एवम डीएसआईआईडीसी द्वारा निगम को हैंड ओवर कराने की बात कही जाती है।
रणबीर सोलंकी ने बताया कि इस बावत उन्होंने डीएसआईडीसी के मुख्य अभियंता एवम एमसीडी के उपायुक्त नजफगढ़ से लिखित पूछा है कि आखिर किस विभाग को मरम्मत के लिए निवेदन किया जाय। इसके अतिरिक्त उन्होंने नगर निगम के अपर आयुक्त प्रदीप कुमार से मिलकर ज्ञापन दिया है ताकि मरम्मत का कार्य जल्दी हो सके व नाले की सफाई से भी लोगों को राहत मिले। इसके साथ ही निवेदन किया है कि लिखित रूप में बताया जाय कि आगे से इस संदर्भ में शिकायत कहां किया जाये एवं इस खतरनाक स्लैब को तत्काल लगवाने की कृपा किया जाए।
More Stories
दिल्ली क्राइम ब्रांच ने हत्या के मामले में वांछित एक शातिर अपराधी को किया गिरफ्तार
कौन हैं कश्यप काश पटेल? ट्रंप के विश्वसनीय करीबी जो बन सकते है CIA चीफ
प्रियंका गांधी ने बताया कैसे करना चाहती है वायनाड की सेवा, जानिए
दिल्ली में फिर निर्भया जैसी घटना! कबाड़ी, भिखारी…ऑटो वाला ने पार की हैवानियत की सारी हदें
पप्पू यादव को लॉरेंस गैंग के नाम से फिर मिली धमकी, PA ने दर्ज करवाई शिकायत
डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 836 अंक लुढ़का; फेड रिजर्व के फैसले पर सबकी नजर