नई दिल्ली/- द्वारका सेक्टर 3 स्थित मधु विहार की जनता की समस्या दो विभागों के बीच पीस कर रह गई है। मधु विहार वार्ड में स्थित बड़ा नाला डीएसआईआईडीसी का है, जगह-जगह इस नाले को स्लिप से ढका गया है। वाहनों के आने जाने के क्रम में स्लैब या तो नाले में गिर जाता है या टूट जाता है। इस कारण अक्सर लोग दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं। वही नाले की साफ सफाई ना होने से हल्की बारिश में सीवर जाम हो जाता है और उसका पानी गलियों में भर जाता है। इस बाबत जब आरडब्ल्यूए मधु विहार ने डीएसआईआईडीसी को इसकी शिकायत की तो उन्होंने दिल्ली नगर निगम का हवाला दिया, वही जब दिल्ली नगर निगम को इसकी शिकायत की गई तो उन्होंने इस काम को डीएसआईआईडीसी का बताया।
आरडब्ल्यूए मधु विहार के प्रधान व फेडरेशन ऑफ साउथ एंड वेस्ट डिस्ट्रिक्ट वेलफेयर फोरम के चेयरमैन रणबीर सोलंकी ने कहा कि मधु विहार डी ब्लॉक , सोलंकी मार्केट के टी प्वाइंट पर नाले के ऊपर का स्लैब टूट कर गिर गया है एवं खतरनाक स्थित में खुला पड़ा है, जिसमे कुछ बुजुर्ग महिलाएं गिर चुकी है और अभी भी खतरा बना हुआ है। इसके मरम्मत करने के लिए निगम को शिकायत करने पर इस कार्य के लिए डीएसआईआईडीसी से कराने को कहा जाता है एवम डीएसआईआईडीसी द्वारा निगम को हैंड ओवर कराने की बात कही जाती है।
रणबीर सोलंकी ने बताया कि इस बावत उन्होंने डीएसआईडीसी के मुख्य अभियंता एवम एमसीडी के उपायुक्त नजफगढ़ से लिखित पूछा है कि आखिर किस विभाग को मरम्मत के लिए निवेदन किया जाय। इसके अतिरिक्त उन्होंने नगर निगम के अपर आयुक्त प्रदीप कुमार से मिलकर ज्ञापन दिया है ताकि मरम्मत का कार्य जल्दी हो सके व नाले की सफाई से भी लोगों को राहत मिले। इसके साथ ही निवेदन किया है कि लिखित रूप में बताया जाय कि आगे से इस संदर्भ में शिकायत कहां किया जाये एवं इस खतरनाक स्लैब को तत्काल लगवाने की कृपा किया जाए।
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी