नई दिल्ली/द्वारका/उमा सक्सेना/- द्वारका जिला पुलिस ने सड़क अपराध और छोटी चोरी की घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण की दिशा में बड़ी सफलता हासिल की है। पीओ एवं जेल बेल सेल की टीम ने अलग-अलग अभियानों में दो आदतन चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से छह चोरी के मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इस कार्रवाई से द्वारका और आसपास के इलाकों में हुई कई चोरी की घटनाओं का खुलासा हुआ है, जिससे आम नागरिकों को राहत मिली है।
डीसीपी के निर्देश पर चला विशेष अभियान
द्वारका जिला पुलिस उपायुक्त के निर्देश पर स्ट्रीट क्राइम और पेटी चोरी जैसी घटनाओं पर विशेष फोकस किया गया था, क्योंकि ये अपराध सीधे तौर पर आम लोगों की सुरक्षा और दैनिक जीवन को प्रभावित करते हैं। इसी क्रम में पीओ एवं जेल बेल सेल को जेल से छूटे अपराधियों और आदतन चोरों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी का जिम्मा सौंपा गया।
विशेष टीम का गठन, खुफिया जानकारी से मिली सफलता
यह कार्रवाई इंस्पेक्टर मनीष यादव के नेतृत्व में की गई, जो एसीपी ऑप्स द्वारका राम अवतार के पर्यवेक्षण में काम कर रही थी। टीम ने मानव स्रोतों से मिली पुख्ता सूचना और लगातार निगरानी के आधार पर दो संदिग्धों की पहचान की। इसके बाद द्वारका जिले के अलग-अलग स्थानों पर दो अलग अभियानों में दोनों आरोपियों को दबोच लिया गया।
पहली गिरफ्तारी: 14 दिसंबर 2025
पहली गिरफ्तारी 14 दिसंबर 2025 को की गई। आरोपी की पहचान नवीन पुत्र स्वर्गीय फतेह सिंह, निवासी सुराखपुर रोड, गोपाल नगर, नजफगढ़, दिल्ली (उम्र 27 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार नवीन पहले भी चोरी के एक मामले में शामिल रह चुका है।
दूसरी गिरफ्तारी 15 दिसंबर 2025 को ककरौला गंदा नाला क्षेत्र से की गई। आरोपी अभिषेक पुत्र राम बिलास पोदार, निवासी पॉकेट-2, सेक्टर-16ए, जेजे कॉलोनी, द्वारका, दिल्ली (उम्र 23 वर्ष) है। इसके खिलाफ भी पहले चोरी का मामला दर्ज है।
पूछताछ में कबूलनामा
पुलिस पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने स्वीकार किया कि कमजोर आर्थिक स्थिति और गलत आदतों के चलते वे सड़क चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। समय रहते गिरफ्तारी होने से जिले में आगे होने वाली कई संभावित चोरी की घटनाओं पर रोक लग सकी।
छह चोरी के मोबाइल बरामद, कई मामलों का खुलासा
कार्रवाई के दौरान आरोपियों के पास से छह चोरी के मोबाइल फोन बरामद किए गए। इन बरामदगी से द्वारका, उत्तम नगर, बिंदापुर, नजफगढ़ और डाबरी थानों में दर्ज कई चोरी के मामलों का सफलतापूर्वक खुलासा किया गया है। बरामद मोबाइल संबंधित शिकायतकर्ताओं को लौटाने की प्रक्रिया में हैं।
जनसुरक्षा के लिए सतत कार्रवाई जारी
द्वारका जिला पुलिस का कहना है कि यह अभियान खुफिया जानकारी पर आधारित सक्रिय पुलिसिंग का उदाहरण है। आने वाले दिनों में भी सड़क अपराध, चोरी और स्नैचिंग के खिलाफ इसी तरह की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी, ताकि आम लोगों में सुरक्षा की भावना और मजबूत हो सके।


More Stories
मानव उत्थान सेवा समिति के तत्वावधान में देशभर में आयोजन
तीन प्रमुख रनिंग इवेंट्स में BRG का शानदार प्रदर्शन, देशभर में बहादुरगढ़ का नाम रोशन
सर्वश्रेष्ठ निगम पार्षद सम्मान मिलने पर जताया आभार, जिम्मेदारियों को बताया प्राथमिकता
आदतन ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर सख्ती, लाइसेंस जब्ती और वाहन सीज के निर्देश
जोहानिसबर्ग में भीषण गोलीकांड, अवैध शराबखाने को बनाया निशाना
द्वारका में ड्रग तस्करी पर बड़ा प्रहार, ‘ऑपरेशन क्लीन स्वीप-2’ के तहत 9 आरोपी गिरफ्तार