– आरोपी से पुलिस ने एक देसी कट्टा व 2 जिंदा कारतूस बरामद, क्राइम ब्रांच में 1 जबकि छावला थाने में 9 आपराधिक मामले हैं दर्ज
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- द्वारका जिले की स्पेशल स्टाफ पुलिस टीम ने छावला थाना इलाके के कुतुब विहार स्थित एक घर का ताला तोड़ कर गोल्ड ज्यूलरी चोरी के मामले में एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से एक देशी कट्टा और 2 जिंदा कारतूस बरामद हुए है। आरोपी छावला इलाके का घोषित बदमाश है। इसके खिलाफ क्राइम ब्रांच में 1 व 9 आपराधिक मामले छावला थाने में दर्ज हैं।
डीसीपी द्वारका शंकर चौधरी ने बताया कि 19 फरवरी को कुतुब विहार निवासी शिकायतकर्ता ने छावला पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 19/20 फरवरी की रात किसी ने उसके घर का ताला तोड़ कर सोने की रिंग और चेन सहित अन्य आभूषण चुरा लिए। शिकायत के आधार पर छावला थाने में मामला दर्ज किया गया। इलाके में सेंधमारी व दूसरी आपराधिक वारदातो को देखते हुए एसीपी ऑपेरशन विजय सिंह की देखरेख में स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर नवीन कुमार के नेतृत्व में टीम ने आरोपी की तलाश शुरू की। सूत्रों को सक्रिय किया गया। इसी दौरान स्पेशल स्टाफ पुलिस को आरोपी के गोयला रोड पर आने की सूचना मिली। पुलिस टीम ने गोयला रोड पर ट्रैप लगा कर आरोपी बदमाश को दबोच लिया। पूछताछ में उसने बताया कि उसे और उसके भाई को नशे की लत है, और इसी की पूर्ति के लिए वो स्नैचिंग और सेंधमारी जैसी वारदातों को अंजाम देते हैं। आरोपी का भाई भी छावला इलाके का घोषित बीसी है। पुलिस ने आरोपी की पहचान करण तिवारी के रूप में की है। आरोपी गोयला डेयरी का रहने वाला है।


More Stories
एटा में दिल दहला देने वाली वारदात: 90 मिनट में एक परिवार के चार सदस्यों की हत्या
इंजीनियर युवराज मौत मामला: एसआईटी ने शुरू की जांच, बिल्डर गिरफ्तार
स्वस्थ जीवन की ओर एक कदम: बदलती लाइफस्टाइल में सेहत का ध्यान है ज़रूरी
AATS द्वारका की बड़ी कार्रवाई, हथियार के साथ कुख्यात अपराधी गिरफ्तार
नजफगढ़ में स्वर्गीय रघुनाथ प्रधान की छठवीं पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि
संघ स्थापना के 100 वर्ष पर वैचारिक महाकुंभ, देश की चुनौतियों और उपलब्धियों पर मंथन