नई दिल्ली/बहादुरगढ़/उमा सक्सेना/- राजधानी दिल्ली के राजीव गांधी बावाना स्टेडियम में 11 जनवरी 2026 को आयोजित दिल्ली स्टेट एथलेटिक मास्टर्स चैंपियनशिप 2026 में बहादुरगढ़ रनर्स ग्रुप (BRG) के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता में अपना दबदबा कायम किया। मास्टर्स एथलेटिक एसोसिएशन ऑफ दिल्ली द्वारा आयोजित इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में BRG के धावकों ने ट्रैक और फील्ड स्पर्धाओं में उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन कर यह साबित कर दिया कि निरंतर अभ्यास और अनुशासन के आगे उम्र कोई बाधा नहीं है।
हर आयु वर्ग में BRG धावकों की मजबूत मौजूदगी
चैंपियनशिप में BRG के अनुभवी और समर्पित खिलाड़ियों ने विभिन्न आयु वर्गों में भाग लेते हुए कई स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक अपने नाम किए। 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में सिंह राम सैनी ने 100 मीटर, 200 मीटर और 400 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीतकर सभी को प्रेरित किया। वहीं 60+ वर्ग में आर.के. मोर ने 10 किलोमीटर दौड़ में रजत और अशोक शर्मा ने 1500 मीटर में कांस्य पदक हासिल किया। 50+ और 40+ वर्गों में भी BRG खिलाड़ियों ने कई स्पर्धाओं में शानदार सफलता दर्ज कराई।
महिला धावकों ने भी बढ़ाया मान
प्रतियोगिता में BRG की महिला एथलीट्स ने भी दमदार प्रदर्शन किया। ललिता पांडे ने 45+ वर्ग में 10 किलोमीटर और 1500 मीटर दोनों में स्वर्ण पदक जीतकर सबका ध्यान खींचा। अमृत कौर और ममता सहित अन्य महिला खिलाड़ियों ने भी पदक जीतकर टीम की सफलता में अहम योगदान दिया।
नेशनल मास्टर्स एथलेटिक गेम्स के लिए चयन
दिल्ली स्टेट चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन के बाद BRG के चयनित खिलाड़ी 28 जनवरी 2026 से केरल में आयोजित होने वाले नेशनल मास्टर्स एथलेटिक गेम्स में भाग लेंगे। यह बहादुरगढ़ रनर्स ग्रुप के लिए गर्व का विषय है कि उसके धावक राष्ट्रीय स्तर पर हरियाणा और बहादुरगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे।
BRG प्रशासन ने जताया गर्व
BRG के संस्थापक और प्रशासक दीपक छिल्लर ने सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि समूह का उद्देश्य केवल पदक जीतना नहीं, बल्कि समाज को फिटनेस, स्वास्थ्य और सकारात्मक जीवनशैली के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि BRG के खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रदेश और देश का नाम रोशन करेंगे।


More Stories
द्वारका जिला पुलिस की बड़ी कार्रवाई: पीओ एवं जेल बेल सेल ने अवैध शराब तस्कर को दबोचा
द्वारका जिला पुलिस की बड़ी कामयाबी: अवैध हथियार के साथ कुख्यात बदमाश गिरफ्तार
गाजियाबाद में आवारा कुत्तों का कहर, 4 साल के मासूम पर जानलेवा हमला
द्वारका सेक्टर-7 में कपड़ों के गोदाम में भीषण आग, लाखों का नुकसान
मुंबई मेयर पद पर सियासी घमासान, होटल पॉलिटिक्स पर संजय राउत का तीखा हमला
मौनी अमावस्या पर संगम तट पर तनाव, शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद का रथ रोका गया