नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/ – दिल्ली में पेयजल सप्लाई को लेकर फैली अव्यवस्था पर दिल्ली सरकार की मंत्री अतिशी ने संज्ञान लेते हुए जल बोर्ड के अधिकारियों को फटकार लगाई हैं। साथ ही जन समस्याओं का निस्तारण सही तरीके से नही होने पर अधिकारियों की सैलरी तक रोके जाने की चेतावनी दी है।
आजकल अरविंद केजरीवाल सरकार की एक मंत्री आतिशी का वीडियो ऐसे वायरल हो रहा है जैसे नायक फिल्म में अनिल कपूर को दिखाया गया था। इस वीडियो में मंत्री महोदया दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों जेई, एई तथा अधिशाषी अभियंता की नाकामी के लिए फटकार लगती दिख रही है और उनकी सैलरी रोकने तक की बात कहती नजर आ रही है। इन्ही अधिकारियों की वजह से सारे दिल्लीवासी काफी रुष्ठ है।
दिल्ली के हालात और वीडियो देख कर दिल्ली की जनता सोचने पर मजबूर है कि यह आने वाले चुनाव के मद्देनजर हो रहा है या सही में अरविंद केजरीवाल के मंत्री दिल्ली पर ध्यान दे रहे है क्योंकि इनकी औचक निरीक्षण एक ही जगह हुआ बल्कि पूरी दिल्ली परेशान है क्योंकि या तो वहा काम ही नहीं हो रहा या होता है तो अनिश्चित समय तक पूरा नहीं होता और हो भी जाए तो इतनी अनियमितता होती है लोगो जीवन अस्त व्यस्त हो जाता है। इसी कड़ी में मुंडका विधानसभा के कई वार्डो में आज भी पानी की सप्लाई नहीं है। वही नागलोई की किरारी क्षेत्र में कुछ वर्षो पहले आधी अधूरी सीवर की लाइन डाली गई है जो आज तक भी शुरू नही हुई है।
वही पालम के साध नगर वार्ड में भी पानी आपूर्ति लाइन होने के बावजूद लोग पानी के लिए तरस रहे है क्योंकि उनको कनेक्शन नहीं दिया जा रहा और अधिकारी तथा जनप्रतिनिधि सुनने को राजी नहीं है, ऐसा ही पूरे दिल्ली का हाल है। लेकिन जैसा हमने बताया कि अभी भी लोग अरविंद केजरीवाल व उनकी सरकार पर विश्वास बनाए हुए है। उन्ही लोगो में पालम विधानसभा स्थित मधु विहार (वार्ड 136) आरडब्ल्यूए के प्रधान रणबीर सोलंकी ने बताया की मधु विहार के सभी सातों ब्लाकों के सीवरों की स्थिति भी जैसा वीडियो में दिखाया गया उससे भी ज्यादा दयनीय है, नए डाले गए सीवर सिस्टम की हालत खस्ता है साथ 28.10.22 को डीप सीवर के काम का वर्क ऑर्डर दिया गया जो कि एक वर्ष होने के पश्चात भी पूर्ण नही हुआ जबकि वर्क ऑर्डर में इसके निर्माण की समय सीमा 45 दिन की है।
फेडेरेशन ऑफ साउथ एंड वेस्ट डिस्ट्रीक्ट वेलफेयर फोरम के सचिव महेश मिश्रा ने बताया की क्षेत्रों के अधिकारी काम करने को राजी नहीं है वही बात बात पर बजट न होने की दुहाई देते रहते है, सालो से सीवेरो के जाम ढक्कनों को बदला नहीं जा रहा जिसकी वजह से समुचित सफाई हो ही नहीं पाती साथ ही उच्च अधिकारियों को गलत सूचना देकर जनता के साथ धोखा
कर रहे है।
वरिष्ठ नागरिक तथा पूर्व महासचिव प्रेम प्रभाकर ने बताया मधु विहार ब्लॉक सी स्थित सरकारी निगम स्कूल के पास गलियों में सीवर के गंदे पानी के जमाव से बच्चों का स्कूल जाना लगभग बंद सा हो गया है तथा ब्लॉक की ऐसी कोई गली नही जिसका सीवर लाइन जाम न हो जिसकी वजह से स्थानीय निवासियों का जीना दुर्भर हो रखा है।
महासचिव नैलवाल ने बताया की इसकी जानकारी वह समय समय पर सभी अधिकारियों को देते रहते है लेकिन समस्या का कोई समाधान होता नजर नहीं आ रहा है।
कोषाध्यक्ष सुशील तोमर ने कहा कि इतनी शिकायतो पर भी अधिकारी काम नहीं करना चाह रहे इसलिए स्थानीय निवासी नरकीय परिस्थितियों में जीवन यापन करने के लिए मजबूर है।
मधु विहार आरडब्ल्यूए के प्रधान रणबीर सिंह सोलंकी ने बताया कि मधु विहार में जब से सरकारी सीवर डाला गया है ओवर फ्लो की समस्या लगातार बनी हुई है जिसका कारण है ठेकेदार और जल बोर्ड के अधिकारियों की घोर लापरवाही है। सीवर की लेवलिंग से डाला ही नही गया। सीवर के अंदर जहां चाहिए वहां प्लास्टर तक नहीं किए गए है। वह इस समस्या के लिए जल बोर्ड के बड़े अधिकारियों से लेकर जल बोर्ड के उपाध्यक्ष सोमनाथ भारती को भी मधु विहार की सीवर की समस्या से अवगत करा चुके हैं। लेकिन अभी तक स्थिति ज्यों की त्यों बनी हुई है।
उन्होंने मंत्री आतिशी के मौके पर निरीक्षण एवम अधिकारियों को सफाई के निर्देश देने की सराहना की है साथ ही अरविंद केजरीवाल पर विश्वाश जताते हुए अनुरोध किया कि पालम विधानसभा एवम आसपास की विधानसभा जनकपुरी आदि जैसी अनधिकृत कालोनियों में सीवर की समस्या का समाधान कराए तथा उन्होंने मंत्री महोदया जलबोर्ड से मांग की है कि उन ठेकेदारों तथा अधिकारियों की जांच कराए जिससे आगे ऐसा दिल्ली के किसी क्षेत्र में न हो और भ्रष्ट लोगो को सबक मिले और साथ ही साथ निवेदन किया की एक बार जल्द से जल्द पालम विधानसभा (मधु विहार वार्ड 136) का भी निरीक्षण करे।
More Stories
डी.एच क्रिकेट की रोमांचक जीत! विराज के विस्फोटक शतकीय पारी ने मचाया कोहराम!
ककरौली उपचुनाव में हिंसा और पथराव, पुलिस पर हमला, 120 पर मामला दर्ज
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकी हमला, 32 लोगों की मौत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुयाना दौरा, राष्ट्रपति इरफान अली ने किया स्वागत
पोक्सो एक्ट में वांछित अपराधी को द्वारका एएटीएस ने किया गिरफ्तार
पर्थ टेस्ट से पहले कप्तान बुमराह का दिखा अलग रूप, प्लेइंग इलेवन पर साधी चुप्पी