-एमसीडी में महापौर व उपमहापौर के 26 अपै्रल को होने थे चुनाव

नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के नये महापौर एवं उपमहापौर के लिए 26 अप्रैल को होने वाले चुनाव स्थगित हो गये हैं। दिल्ली के एलजी कहा कि पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति नहीं हो पाने के कारण चुनाव स्थगित कर दिया गया है। नगर निगम ने राजनिवास द्वारा पत्र जारी किये जाने के बाद महापौर के चुनाव को स्थगित कर दिया।

उपराज्यपाल वी के सक्सेना के कार्यालय की ओर से एक पत्र जारी किया था। उस पत्र में कहा गया है कि वह ‘मुख्यमंत्री की ओर से संबंधित सूचनाएं नहीं मिलने पर पीठासीन अधिकारी नियुक्त करने के वास्ते प्रशासक के रूप में अपनी शक्ति को इस्तेमाल करना उपयुक्त नहीं समझते हैं।’ एमसीडी ने कहा कि उसे महापौर चुनाव कराने के लिए निर्वाचन आयोग से मंजूरी तो मिल गयी है लेकिन पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति ही नहीं हुई है। एलजी अपने आदेश में कहा कि ऐसे में महापौर एवं उपमहापौर के लिए चुनाव करा पाना संभव नहीं है।

About Post Author