दिल्ली/- दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी को एक और बड़ा झटका लगा है। बीजेपी नेता सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं। इससे पहले प्रवेश रतन भी दो दिन पहले भाजपा छोड़ आप में शामिल हो चुके हैं। मनीष सिसोदिया ने सुरेन्द्र पाल को पार्टी की सदस्यता दिलाई। सुरिंदर पाल सिंह भाजपा से दो बार के विधायक हैं। जानकारी के मुताबिक, सुरेन्द्र पाल बिट्टू तिमारपुर से चुनाव लड़ सकते हैं। चुनाव के मद्देनजर एक के बाद एक नेता आप में शामिल हो रहे हैं। कल यानी गुरुवार को पद्मश्री जीतेंद्र सिंह शंटी ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा था वहीं आज सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू आप में शामिल हो गए है।. इससे पहले यूपीएससी टीचर और मोटिवेशनल स्पीकर अवध ओझा आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे।
आम आदमी के दर्द को समझने वाली पार्टी है आप- बिट्टू
पार्टी में शामिल होने के बाद बिट्टू ने कहा कि अगर कोई आम आदमी के दर्द को समझने वाली पार्टी है तो वो आम आदमी पार्टी है। हर छोटे से बड़े आदमी का दर्द सुनने वाले, गरीबों के मसीहा अरविंद केजरीवाल के कंधे से कंधे मिलाकर हम सभी दिल्ली को आगे बढाएंगे।
बिट्टू के शामिल होने पर मनीष सिसोदिया ने क्या कहा?
सिसोदिया ने कहा, मैं सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू जी का आम आदमी पार्टी में स्वागत करता हूं। मुझे खुशी है कि इन्होंने अरविंद केजरीवाल की सरकार से प्रभावित होकर आम आदमी पार्टी में शामिल होने का फैसला किया है क्योंकि आम आदमी पार्टी ही एकमात्र पार्टी है, जो सिर्फ आम आदमी के लिए काम करती है। बिट्टू जी दो बार के विधायक रह चुके हैं और निगम पार्षद रह चुके हैं।
दिल्ली में फरवरी में होगा विधानसभा का चुनाव
मुझे पूरी उम्मीद है कि उनके इतने दिनों के राजनीतिक अनुभव का पार्टी को फायदा मिलेगा। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने 11 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर फरवरी में चुनाव कराए जा सकते हैं। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनावों में किसी भी पार्टी से गठबंधन नही करने का ऐलाना किया है। मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी 2025 को खत्म होगा।
More Stories
संसद में अडानी और सोरोस के मुद्दे पर भारी गतिरोध, विपक्ष ने किया हंगामा
बेगूसराय में डॉक्टर और कंपाउंडर की संदिग्ध मौत, शराब पीने से होने की आशंका
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बीसीसीआई और पीसीबी के बीच गतिरोध, हाइब्रिड मॉडल पर सहमति
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक नक्सली ढेर, दो जवान घायल
सर्दियों में नाक बहने की समस्या और उससे राहत पाने के उपाय
सीतापुर जेल से आजम खान का संदेश: समाजवादी पार्टी और इंडिया गठबंधन पर तीखा हमला