नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- राजधानी दिल्ली में डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार अब सख्त हो गइ्र्र है। शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने डेंगू की बिमारी को लेकर उच्च स्तरीय बैठक बुलाई। इस बैठक में कई फैसले लिए गए हैं। वहीं बैठक में घरों में मच्छरों की ब्रीडिंग मिलने पर जुर्माना राशि को बढ़ाने का भी निर्णय लिया गया है।
डेंगू के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मच्छरों की ब्रीडिंग मिलने पर जुर्माना राशि को बढ़ा दिया गया है। अब घरों के लिए 1000 रुपये और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के लिए 5000 रुपये तक बढ़ा दिया गया है। घरों में मच्छरों की ब्रीडिंग मिलने पर 1000 रुपये का जुर्माना लगेगा। पहले जुर्माना राशि 500 रुपये थी। कॉमर्शियल जगहों पर ब्रीडिंग मिलने पर 5000 रुपये जुर्माना लगेगा।

मंत्री सौरभ भारद्वाज ने जानकारी देते हुए कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग को डेंगू रोगियों के लिए बिस्तर आरक्षित करने, अस्पतालों, मोहल्ला क्लीनिकों में दवाओं का स्टॉक सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। आगे जानकारी देते हुए कहा कि मच्छरों के प्रजनन पर जुर्माना घरों के लिए 1000 रुपये और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के लिए 5000 रुपये तक बढ़ा दिया गया है।
दिल्ली सरकार डेंगू पर अलर्ट
इस बार बारिश ज्यादा होने के कारण मच्छर जनित बीमारियों की संख्या ज्यादा है। दिल्ली में बढ़ते मच्छर जनित मामलों को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक में बैठक की। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि डेंगू मलेरिया जैसे रोगों को रोकने के लिए बड़े स्तर पर तैयारियां पूरी करें। इस बैठक के बारे में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बताया कि दिल्ली में मच्छर जनित बीमारियां अगस्त सितंबर के माह में बढ़ती थी। इस बार बारिश जल्दी होने के कारण यह ट्रेंड जुलाई में ही देखने को मिला है। इसे देखते हुए पूरा डिपार्टमेंट अलर्ट पर है।


More Stories
किसान दिवस पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का राष्ट्रव्यापी लाइव संवाद
इंश्योरेंस फ्रॉड सिंडिकेट का पर्दाफाश, द्वारका साउथ पुलिस की बड़ी कार्रवाई
कांकेर घटना पर जेसीसीजे का तीखा रुख, अमित जोगी बोले—बंद सही, वजह भ्रामक
शिक्षा में नवाचार को नई दिशा देगी केंद्र की पहल
भारत–बांग्लादेश संबंधों में बढ़ता तनाव, वीजा सेवाएं बंद होने से हालात और बिगड़े
दिल्ली साइबर पुलिस ने QR कोड फ्रॉड का किया पर्दाफाश, राजस्थान से आरोपी गिरफ्तार