नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/भावना शर्मा/- राष्ट्रीय राजधानी में डेंगू के मामलों ने छह साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। दिल्ली में इस सीजन में 5,270 मामले मिल चुके हैं, जो 2015 के बाद से सर्वाधिक हैं। सोमवार को जारी हुई एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।
रिपोर्ट के अनुसार, पिछले एक सप्ताह में ही डेंगू के 2,570 मामले मिल चुके हैं। हालांकि इस बीच डेंगू से किसी की मौत की खबर नहीं है। एक रिपोर्ट के अनुसार, इस साल 13 नवंबर तक डेंगू के कुल 5,277 मामला पाए जा चुके हैं। इससे पहले 2020 में डेंगू के 1,072 मामले, 2019 में 2,036 मामले, 2018 में 2,798 मामले, 2017 में 4,726 मामले जबकि 2016 में 4,431 मामले पाए गए थे। रिपोर्ट के अनुसार, साल 2015 में डेंगू ने भारी तबाही मचाई थी। उस वर्ष सिर्फ अक्तूबर में डेंगू के 10,600 मामले दर्ज किए गए थे, जो राष्ट्रीय राजधानी में 1996 के बाद से डेंगू का सबसे बुरा आंकड़ा था।
रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में इस वर्ष पाए गए डेंगू के कुल मामलों में से 3,740 मामले एक से 13 नवंबर तक ही पाए गए हैं। अक्तूबर में 1,196 मामले पाए गए थे। इस साल छह नवंबर तक डेंगू के कुल मामले 2,708 मिले थे और डेंगू से मरने वालों की आधिकारिक संख्या नौ है। सितंबर में 217 मामले दर्ज किए गए थे जो पिछले तीन सालों में सर्वाधिक थे। इस साल डेंगू से मरने वालों की संख्या 2017 के बाद से सर्वाधिक है। उस वर्ष डेंगू से 10 लोगों की मौत हुई थी।
-इसबार मिले 5,270 मामले
-पिछले एक सप्ताह में सामने आये डेंगू के 2570 नये मामले
More Stories
दिल्ली-एनसीआर में दिवाली के बाद प्रदूषण का कहर, सांस लेना हुआ मुश्किल
दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट की सख्ती: कमीशन को फटकार, 3 अक्टूबर को सुनवाई
दिल्ली-NCR में अचानक बदला मौसम, तेज हवा और बारिश से सड़कें जाम, कल के लिए अलर्ट जारी
टैक्स स्लैब में हुआ बड़ा बदलाव, जाने टैक्स दरें..
सावन का पहला सोमवार, दिल्ली में हुई झमाझम बारिश
दिल्ली-एनसीआर में हुई झमाझम बारिश