नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- दिल्ली में एक घर हो अपना का सपना अब पूरा हो सकता है। क्योंकि डीडीए एक बार फिर हाउसिंग स्कीम के तहत घर खरीदने का मौका दे रही है। जानकारी के मुताबिक डीडीए दिवाली से पहले 32,500 फ्लैट्स के लिए आवेदन शुरू करने जा रहा है। इस बार डीडीए के 2बीएचके, 3बीएचके और 4बीएचके फ्लैट्स के लिए आवेदन कर सकते हैं। यह योजना ’पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर होगी।
डीडीए की इस स्कीम में ईडब्ल्यूएस, एलआईजी, एमआईजी, एचआईजी और सुपर एचआईजी के फ्लैट के साथ-साथ पेंट हाउस भी शामिल हैं। इस बार ज्यादातर फ्लैट्स नरेला, द्वारका सेक्टर 19बी, द्वारका सेक्टर- 14 और लोकनायक पुरम में होंगे।
11 लाख रुपये शुरुआती कीमत
डीडीए के मुताबिक 24000 फ्लैट्स बनकर तैयार हैं, जबकि 8500 फ्लैट्स का निर्माण कार्य चल रहा है जो कि 6 महीने के अंदर पूरे हो जाएंगे। अगर इन फ्लैट्स की कीमत की बात करें तो ईडब्ल्यूएस फ्लैट 11 से 14 लाख रुपये में मिलेंगे। एलआईजी फ्लैट्स 14 से 30 लाख रुपये, एमआईजी फ्लैट 1 करोड़ रुपये से शुरू होंगे, एचआईजी 2.50 करोड़ रुपये से शुरुआत और सुपर एचआईजी फ्लैट की कीमत 3 करोड़ रुपये से शुरू होंगे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक द्वारका के सेक्टर 19बी में ईडब्ल्यूएस कैटेगरी वाले 700 से अधिक फ्लैट्स हैं। एमआईजी कैटेगरी में 900 से अधिक, सुपर एचआईजी कैटेगरी में 170 और पेंट हाउस के 14 फ्लैट्स हैं।
ईडब्ल्यूएस कैटेगरी में फ्लैट्स
वहीं नरेला में ईडब्ल्यूएस कैटेगरी में 5000 से ज्यादा फ्लैट्स होंगे। एमआईजी कैटेगरी में 1900 से अधिक फ्लैट और एचआईजी के 1600 से अधिक फ्लैट होंगे। लोकनायक पुरम में ईडब्ल्यूएस कैटेगरी में 200 से अधिक और एमआईजी कैटेगरी में 600 से अधिक फ्लैट्स हैं। इसी तरह द्वारका सेक्टर 14 में ईडब्ल्यूएस कैटेगरी में 1000 से अधिक फ्लैट, एलआईजी कैटेगरी में 300 से अधिक फ्लैट और एमआईजी कैटेगरी में भी 300 से अधिक फ्लैट हैं। कुल मिलाकर 32,500 फ्लैट्स हैं।
हालांकि पिछले कुछ वर्षों में आए डीडीए फ्लैट्स को ग्राहकों का अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला है। लोकेशन की वजह से कई जगहों पर 2014 के बने फ्लैट्स खाली हैं। इन्हीं में से सैकड़ों फ्लैट्स नरेला और लोकनायक पुरम में हैं, जो बनकर तैयार हैं, लेकिन कोई खरीदार नहीं है। डीडीए इन फ्लैट्स की रिपेयरिंग और मेंटिनेंस पर सालाना लाखों रुपये खर्च कर रही है।
लोकेशन की वजह से ग्राहक में उत्साह नहीं
गौरतलब है कि साल 2014 के बाद से अब तक डीडीए करीब 57,000 फ्लैट्स हाउसिंग स्कीम में लेकर आई है। इनमें से करीब 15,500 फ्लैट्स को ग्राहकों ने सरेंडर कर दिया है। यानी ग्राहकों को पसंद नहीं आया। डीडीए आवासीय स्कीम के बारे में अधिक जानकारी के लिए डीडीए कॉल सेंटर के नंबर 1800-110-332 पर जानकारी ले सकते हैं। आप डीडीए की वेबसाइट
https://dda.gov.in/ पर भी अपडेट ले सकते हैं, फ्लैट्स की बुकिंग भी ऑनलाइन होगी।
More Stories
दिल्ली के बाहरी और ग्रामीण इलाकों में सार्वजनिक परिवहन सुविधा को बढ़ावा देने के लिए नया बस रूट शुरू
जम्मू कश्मीर विधानसभा में धारा 370 पर फिर मचा बवाल, विधायकों के बीच हुई हाथापाई
माइग्रेन के दर्द से हैं परेशान! ये आयुर्वेदिक नुस्खे आएंगे काम, मिलेगा आराम
राम मंदिर के मामले में विदेशी मीडिया पर लगाया था आरोप, अब ट्रंप सरकार के CIA चीफ बन सकते हैं काश पटेल
ट्रंप की वापसी से भारतीय एक्सपोर्ट पर पड़ सकता है बड़ा असर, क्या भारत पर भी टैरिफ बढ़ाएंगा अमेरिका?
‘जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई’, मीरापुर में विपक्ष पर बरसे CM योगी आदित्यनाथ