
दिल्ली/अनीशा चौहान/- दिल्ली में किराएदारों की मौज होने जा रही है। क्योंकि पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी नई घोषणा में अब किराएदारों फ्री बिजली-पानी देने का ऐलान कर दिया है। उन्होने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर किराएदारों को दिल्ली में फ्री बिजली और फ्री पानी की घोषणा कर दी है। केजरीवाल का कहना है कि अगर दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो अब किराएदारों को भी पानी और बिजली फ्री में मिलेगा। इसके अलावा केजरीवाल ने एक फिल्म की स्क्रीनिंग का भी जिक्र किया है।

केजरीवाल ने क्या कहा?
अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की थी। इस दौरान उन्होंने 2 बड़े ऐलान किए हैं। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में मैं जगह-जगह घूम रहा हूं। हमने दिल्ली के लोगों के लिए बिजली और पानी फ्री कर दिया। 200 यूनिट तक बिजली फ्री है, 200-400 यूनिट तक बिजली का बिल आधा कर दिया है। 20,000 लीटर पानी हर महीने फ्री है। मगर दुख की बात है दिल्ली में रहने वाले किराएदारों को इसका लाभ नहीं मिलता है। इस स्कीम का पूरा फायदा मकान मालिक ही उठाते हैं। लेकिन अब किराएदारों को भी इसका फायदा मिलेगा। केजरीवाल ने कहा कि मैं जहां भी जाता हूं तो किराएदार मुझे घेर लेते हैं कि उन्हें अच्छे स्कूलों, अस्पतालों और बस सेवा का लाभ हमें मिल रहा है, लेकिन फ्री बिजली और पानी का लाभ हमें नहीं मिल रहा है। इसलिए आज मैं यह ऐलान करना चाहता हूं कि चुनाव के बाद हमारी सरकार बनेगी तो हम ऐसी योजना बनाएंगे कि किराएदारों को भी इसका लाभ मिलेगा।
पूर्वांचलियों को होगा लाभ
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में अधिकतर पूर्वांचल के लोग आते हैं। वो बहुत गरीब होते हैं। ऐसे में अगर उन्हें फ्री बिजली और पानी का लाभ नहीं मिलता तो उनको बहुत तकलीफ होती है। इसलिए अब सभी को फ्री बिजली और पानी का फायदा मिलेगा।
आप पर बनी फिल्म
केजरीवाल ने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी पर फिल्म बनी है। हमने पत्रकारों के लिए एक स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी। आज सुबह पुलिस ने इसे रुकवा दिया। यह एक प्राइवेट स्क्रीनिंग थी। वहां कोई चुनाव का प्रचार नहीं हो रहा था। अब सवाल यह है कि बीजेपी इससे क्यों डरी हुई है।
क्यों रोकी गई स्क्रीनिंग?
अरविंद केजरीवाल का कहना है कि मैंने यह फिल्म नहीं देखी, लेकिन मुझे बताया गया कि पिछले 2 साल में आप के जिन नेताओं को जेल भेजा गया, उसके पीछे की कहानी उस फिल्म में है। यह फिल्म कई साजिशों से पर्दा उठाती है। बीजेपी डरी हुई है। फिल्म को जिस तरह से रोका गया हम उसकी कड़ी निंदा करते हैं। हमें उम्मीद है कि फिल्म पर लगी रोक हटाई जाएगी।
दिल्ली में लागू है आचार संहिता
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक फिल्म बनी थी, जिसे विवेक अग्निहोत्री ने बनाई थी। उस फिल्म की स्क्रीनिंग पूरे देश में हुई। तब चुनाव आयोग से किसने अनुमति ली थी? बता दें कि 7 जनवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद राजधानी में आचार संहिता लग चुकी है। 5 फरवरी को दिल्ली में मतदान होगा, जिसके नतीजे 8 फरवरी को सामने आएंगे।
More Stories
विकासपुरी में 5000 वरिष्ठ नागरिकों को मिला आयुष्मान कार्ड, कमलजीत सहरावत ने कहा – यह सम्मान और आत्मनिर्भरता की दिशा में बड़ा कदम
दिल्ली के गांवों को मालिकाना हक दिए बिना विकास संभव नहीं: पंचायत संघ
आरजेएस वेबिनार में प्रो.के जी सुरेश ने कहा “सकारात्मक मानसिकता से विकसित भारत व जगत संभव” .
कानपुर में करीब 4 करोड़ रुपये की चोरी की वारदात में फ़रार चल रहा 50 हजार रुपये का इनामी मुख्य आरोपी गिरफ्तार
हैदराबाद के गुलजार हाउस में भीषण आग, 17 लोगों की दर्दनाक मौत
देहरादून पहुंचे भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, मुख्यमंत्री धामी ने किया भव्य स्वागत