नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- दिल्ली पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल हुआ है। पुलिस के 31 एसीपी रैंक के अधिकारियों का तबादला किया गया है। दिल्ली पुलिस मुख्यालय ने अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी कर दिये हैं। इनमें से कई अधिकारी एसडीपीओ है। इस फेरबदल के तहत साउथ डिस्ट्रिक्ट के एसीपी मुकेश कुमार त्यागी को सिक्योरिटी युनिट पर भेजा गया है। पश्चिम विहार के एसीपी आशीष कुमार को कल्याण पुरी में एसडीपीओ बनाया गया।
दिल्ली पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार, एसडीपीओ चितरंजन पार्क मनु हिमांशु को पश्चिम विहार में एसडीपीओ बनाया गया है। वहीं, गरिमा तिवारी,एसडीपीओ अशोक विहार को वसंत विहार एसडीपीओ के पद पर भेजा गया है। विदुषी कौशिक एसडीपीओ करोल बाग को सिविल लाइंस में इसी पद के लिए भेजा गया है। जरनेल सिंह को सिक्योरिटी से ट्रांसफर कर दरियागंज में एसडीपीओ बनाया गया है। एसीपी प्रवीन कुमार को रेलवे से जहांगीरपुरी का एसडीपीओ बनाया गया है।

इन अधिकारियों का भी हुआ ट्रांसफर
इसके अलावा एसीपी योगेश मेहरोत्रा को सरिता विहार में एसडीपीओ बनाया गया है। एसीपी संजीव कुमार को शाहदरा से अशोक विहार में भेजा गया है। वहीं एसीपी रिछपाल सिंह, नीरज टोकस, अजय कुमार सिंह, अरविंद सागर, सुरेंद्र सिंह, शैलेंद्र सिंह, मोहिंदर सिंह, अरुण कुमार, इशान भारद्वाज, सौरभ चंद, सतेंद्र यादव समेत 31 अधिकारियों का ट्रांसफर हुआ है।


More Stories
किसान दिवस पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का राष्ट्रव्यापी लाइव संवाद
इंश्योरेंस फ्रॉड सिंडिकेट का पर्दाफाश, द्वारका साउथ पुलिस की बड़ी कार्रवाई
कांकेर घटना पर जेसीसीजे का तीखा रुख, अमित जोगी बोले—बंद सही, वजह भ्रामक
शिक्षा में नवाचार को नई दिशा देगी केंद्र की पहल
भारत–बांग्लादेश संबंधों में बढ़ता तनाव, वीजा सेवाएं बंद होने से हालात और बिगड़े
दिल्ली साइबर पुलिस ने QR कोड फ्रॉड का किया पर्दाफाश, राजस्थान से आरोपी गिरफ्तार