नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- दिल्ली पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल हुआ है। पुलिस के 31 एसीपी रैंक के अधिकारियों का तबादला किया गया है। दिल्ली पुलिस मुख्यालय ने अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी कर दिये हैं। इनमें से कई अधिकारी एसडीपीओ है। इस फेरबदल के तहत साउथ डिस्ट्रिक्ट के एसीपी मुकेश कुमार त्यागी को सिक्योरिटी युनिट पर भेजा गया है। पश्चिम विहार के एसीपी आशीष कुमार को कल्याण पुरी में एसडीपीओ बनाया गया।
दिल्ली पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार, एसडीपीओ चितरंजन पार्क मनु हिमांशु को पश्चिम विहार में एसडीपीओ बनाया गया है। वहीं, गरिमा तिवारी,एसडीपीओ अशोक विहार को वसंत विहार एसडीपीओ के पद पर भेजा गया है। विदुषी कौशिक एसडीपीओ करोल बाग को सिविल लाइंस में इसी पद के लिए भेजा गया है। जरनेल सिंह को सिक्योरिटी से ट्रांसफर कर दरियागंज में एसडीपीओ बनाया गया है। एसीपी प्रवीन कुमार को रेलवे से जहांगीरपुरी का एसडीपीओ बनाया गया है।
इन अधिकारियों का भी हुआ ट्रांसफर
इसके अलावा एसीपी योगेश मेहरोत्रा को सरिता विहार में एसडीपीओ बनाया गया है। एसीपी संजीव कुमार को शाहदरा से अशोक विहार में भेजा गया है। वहीं एसीपी रिछपाल सिंह, नीरज टोकस, अजय कुमार सिंह, अरविंद सागर, सुरेंद्र सिंह, शैलेंद्र सिंह, मोहिंदर सिंह, अरुण कुमार, इशान भारद्वाज, सौरभ चंद, सतेंद्र यादव समेत 31 अधिकारियों का ट्रांसफर हुआ है।
More Stories
मन के विकारों को दूर करने में ध्यान है सशक्त माध्यम – प्रो. ईश्वर भारद्वाज
सामाजिक कार्यों के लिए बौद्ध समाज ने सोलंकी को किया सम्मानित
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार