नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/भावना शर्मा/- दिल्ली के गांवों का विकास सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली ग्राम विकास बोर्ड ने सोमवार 136 योजनाओं को मंजूरी दी। इसके तहत सड़कों, नालियों, जल निकाय, सामुदायिक केंद्र, पार्क, श्मशान व खेल मैदान समेत दूसरे जरूरी काम होंगे। इस पर सरकार करीब 175.54 करोड़ रुपये खर्च करेगी।
विकास मंत्री गोपाल राय के मुताबिक, दिल्ली सरकार गांवों के बुनियादी ढांचे को बेहतर करने की दिशा में मजबूती से काम कर रही है। नए प्रोजेक्ट के पूरे होने के बाद गांवों का कायाकल्प हो जाएगा। इससे पहले सोमवार सुबह दिल्ली सचिवालय में दिल्ली ग्राम विकास बोर्ड की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता गोपाल राय ने की। इसमें ग्रामीण विकास से जुड़े लंबित प्रस्तावों का मामला बोर्ड सदस्यों ने उठाया। इस पर गोपाल राय ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि वह दिल्ली के गांवों की विकास परियोजनाओं से संबंधित फाइलों पर समय सीमा के भीतर पूरा करें।
वहीं, ग्राम विकास के कामों की मुख्य कार्यकारी एजेंसी सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग से कहा कि वह तयशुदा समय-सीमा के भीतर परियोजनाओं का अनुमान तैयार करे। वहीं, स्वीकृत परियोजनाओं को तेजी से पूरा किया जाए। उन्होंने बताया कि सोमवार की बैठक में 175.54 करोड़ रुपये की 136 योजनाओं को मंजूर किया गया है।
-सड़कों-नालियों के कायाकल्प समेत 136 योजनाओं को मंजूरी
More Stories
मन के विकारों को दूर करने में ध्यान है सशक्त माध्यम – प्रो. ईश्वर भारद्वाज
सामाजिक कार्यों के लिए बौद्ध समाज ने सोलंकी को किया सम्मानित
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार