नई दिल्ली/उमा सक्सेना/- दिल्ली-एनसीआर, खासकर उत्तम नगर क्षेत्र, में नकली ब्रांडेड उपभोक्ता सामान तैयार कर बाजार में सप्लाई करने वाले एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया गया है। दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की ईस्टर्न रेंज-1 टीम ने सुनियोजित कार्रवाई करते हुए इस अवैध रैकेट का पर्दाफाश किया और चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस ऑपरेशन में रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाले नामी ब्रांड्स के नकली उत्पादों की भारी खेप बरामद की गई है।

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उत्तम नगर और दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में अवैध फैक्ट्रियां और गोदाम चलाए जा रहे हैं, जहां ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर नकली सामान तैयार किया जा रहा है। सूचना की पुष्टि के बाद क्राइम ब्रांच ने कई टीमों का गठन कर उत्तम नगर सहित एनसीआर के अलग-अलग ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने नकली घी, ईनो, ऑल आउट, वीट और टाटा नमक जैसे प्रसिद्ध ब्रांड्स के नाम से तैयार किया गया भारी मात्रा में नकली सामान बरामद किया। इसके साथ ही अवैध मैन्युफैक्चरिंग यूनिट से पैकेजिंग मशीनें, सीलिंग उपकरण, नकली लेबल, खाली पैकेट, कच्चा माल और अन्य सामग्री भी जब्त की गई। बरामद सामान से साफ है कि आरोपी लंबे समय से इस गैरकानूनी धंधे को संगठित तरीके से चला रहे थे।
जांच में सामने आया है कि आरोपी असली उत्पादों की पैकेजिंग की हूबहू नकल कर नकली सामान तैयार करते थे, जिससे आम उपभोक्ता आसानी से भ्रमित हो जाए। यह नकली उत्पाद दिल्ली-एनसीआर के कई बाजारों में सप्लाई किए जा रहे थे, जिससे न सिर्फ लोगों को आर्थिक नुकसान हो रहा था बल्कि उनकी सेहत पर भी गंभीर खतरा मंडरा रहा था।

चारों गिरफ्तार आरोपियों से क्राइम ब्रांच की टीम गहन पूछताछ कर रही है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इस रैकेट का नेटवर्क कितना बड़ा है, किन-किन इलाकों में नकली सामान की सप्लाई हो रही थी और क्या इसके पीछे कोई बड़ा गिरोह सक्रिय है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि इस अवैध कारोबार से अब तक कितनी कमाई की गई।
दिल्ली पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे ब्रांडेड सामान खरीदते समय सतर्क रहें और अत्यधिक सस्ते दामों पर मिलने वाले उत्पादों से सावधान रहें। किसी भी संदिग्ध गतिविधि या नकली सामान की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।
यह कार्रवाई दिल्ली-एनसीआर, विशेषकर उत्तम नगर क्षेत्र में नकली सामान के कारोबार पर बड़ी चोट मानी जा रही है और उपभोक्ताओं की सुरक्षा की दिशा में एक अहम कदम है।


More Stories
15 गोलियां बरसाकर कांग्रेस नेता की हत्या, मोगा में सनसनी
पौष पूर्णिमा से माघ मेला 2026 का शुभारंभ, संगम में आस्था का महासैलाब
उतरी ‘भारत टैक्सी’, ड्राइवर और यात्रियों दोनों को मिलेगा बड़ा फायदा
मुस्तफिजुर रहमान विवाद पर बीसीसीआई का हस्तक्षेप
तेज पेट्रोलिंग और त्वरित कार्रवाई से कश्मीरी गेट पुलिस ने शातिर लुटेरा दबोचा
उत्तराखंड में हजारों पेड़ों पर टला नहीं बलि चढा़ने का खतरा