नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- तुर्किये में आये भीषण भूकंप ने तुर्किये व सीरिया में भारी तबाही मचाई है। हालांकि और देशों पर भी इसका असर पड़ा है लेकिन वहां नुकसान ज्यादा नही है। अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण की माने तो तुर्किये में लगातार एक के बाद एक तीन भूकंप के झटके लगे। जिससे तुर्किये व सीरिया के कई शहरों में मंजर तबाही मे बदल गया। भारत ने भूकंप की मार झेल रहे तुर्किये को भूकंप राहत सामग्री की दो खेप भेज दी है। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से की गई घोषणा के कुछ घंटों बाद ही भारत ने भूकंप राहत सामग्री की पहली खेप तुर्किये को भारतीय वायु सेना के विमान से भेजी है। दरअसल, तुर्किये और सीरिया में घातक भूकंपों के कारण अब तक 5,000 से अधिक लोग मारे गए हैं और 18000 से ज्यादा लोग घायल हो गये है। बीते दिन तुर्किये में 7.8, 7.6 और 6.0 तीव्रता के लगातार तीन विनाशकारी भूकंप आए थे। तुर्किये ने भारत की इस मदद के लिए कहा कि आपदा में दोस्त की काम आते है। भारत ने अपनी दोस्ती निभाई है।
भारत की ओर से भेजी राहत सामग्री की खेप में एक विशेषज्ञ राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल खोज और बचाव दल शामिल है। इसमें पुरुष और महिला दोनों कर्मी, अत्यधिक कुशल डॉग स्क्वॉड, चिकित्सा से जुड़ी चीजें, उन्नत ड्रिलिंग उपकरण और सहायता प्रयासों के लिए आवश्यक अन्य महत्वपूर्ण उपकरण शामिल थे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने यह जानकारी दी।
आर्मी फील्ड अस्पताल ने 89 सदस्यीय मेडिकल टीम भेजी
आगरा स्थित आर्मी फील्ड अस्पताल ने 89 सदस्यीय मेडिकल टीम भेजी है। टीम में अन्य मेडिकल टीमों के अलावा आर्थोपेडिक सर्जिकल टीम, जनरल सर्जिकल स्पेशलिस्ट टीम, मेडिकल स्पेशलिस्ट टीम सहित क्रिटिकल केयर स्पेशलिस्ट टीम शामिल हैं। टीमें 30-बेड वाली चिकित्सा सुविधा स्थापित करने के लिए एक्स-रे मशीन, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र, कार्डिएक मॉनिटर और संबंधित उपकरणों से लैस हैं।
इससे पहले भारत सरकार ने सोमवार को भूकंप प्रभावित तुर्किये को तत्काल राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की तलाशी और बचाव टीम, चिकित्सा टीम और राहत सामग्री भेजने का फैसला किया था। यह कदम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रभावित देश को हरसंभव मदद देने के निर्देश के बाद उठाया गया था। जानकारी के मुताबिक, 100 सदस्यों की दो एनडीआरएफ टीम प्रशिक्षित श्वानों और आवश्यक उपकरणों के साथ भूकंप प्रभावित इलाके में तलाशी और बचाव अभियान के लिए भेजी गई है। इसके साथ ही प्रशिक्षित चिकित्सकों और पैरा मेडिक की टीम भी आवश्यक दवाओं के साथ रवाना की गई है।
चार देशों में भूकंप ने भारी तबाही मचाई
तुर्किये और सीरिया सहित चार देशों में सोमवार को भूकंप ने भारी तबाही मचाई थी। यहां बीते दिन तीन बार भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप की वजह से कई इमारतें धराशायी हो गईं। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 7.8 मापी गई। सैकड़ों लोग अभी भी मलबे के नीचे फंसे हुए हैं और कई लापता हैं। मृतकों का आंकड़ा और बढ़ने की आशंका है। तुर्किये में सात दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की गई है।
अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण के मुताबिक, पहले भूकंप का केंद्र कहरामनमारस प्रांत के गाजियांटेप शहर से 30 किलोमीटर दूर और जमीन से करीब 24 किलोमीटर नीचे था। स्थानीय समय के मुताबिक, ये भूकंप सुबह 4ः17 बजे आया। 6.7 तीव्रता का दूसरा झटका 11 मिनट बाद आया, जिसका केंद्र जमीन से 9.9 किलोमीटर नीचे था। इसके 19 मिनट बाद यानी 4ः47 बजे 5.6 तीव्रता का तीसरा भूकंप भी आया।
18000 से ज्यादा लोग घायल
जानकारी के मुताबिक, तुर्किये और सीरिया में कम से कम 5000 लोग मारे गए हैं और करीब 18000 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। देश के उपराष्ट्रपति फिएट ओकटे का हवाला देते हुए बताया रिपोर्ट में बताया गया कि तुकी में करीब तीन हजार लोगों की जान गई है। 10 शहरों में 1,700 से अधिक इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं हैं। वहीं, सीरिया में कम से कम 1600 लोग मारे गए और हजारों घायल हो गए। इस्राइल और लेबनान में भी कई मौतों की आशंका जताई जा रही है।
सीरिया में दवाएं पहुंचाएगा भारत का सी-130 विमान
भारत आज सीरिया में दवाओं से भरा एक सी-130 विमान भेजेगा। इसके अलावा दो अन्य सी-17 विमान तुर्की के लिए 60 पैरा फील्ड अस्पताल और कर्मियों के साथ शाम तक रवाना होंगे। अभी तक भारत ने एनडीआरएफ टीम, चिकित्सा दल और राहत सामग्री तुर्की भेजी है। वहीं, इंडिगो ने इस्तांबुल के लिए बोइंग 777 विमान का उपयोग करने वाली अपनी निर्धारित वाणिज्यिक उड़ानों पर मुफ्त आवाजाही की पेशकश की है।
More Stories
डिजिटल युग में साइबर अपराध के प्रति जागरूकता का संचार
स्विगी के 500 कर्मचारी बने करोड़पति, जानें कैसे आईपीओ की लिस्टिंग ने लाई मौज?
हरियाणा में 42 सीटों पर हार के बाद BJP में मंथन, रिपोर्ट में आई ये वजह सामने
राजस्थान उपचुनाव के बीच निर्दलीय प्रत्याशी ने SDM को मारा थप्पड़, जानें क्या है पूरा मामला?
आप चुपके से देखना चाहते हैं किसी का व्हाट्सएप स्टेटस, ये रहा तरीका
प्रधानमंत्री के पैर छूने के लिए झूके नीतीश कुमार, PM मोदी ने हाथ पकड़कर रोका