मानसी शर्मा / – भारत को इजराइल से कई तरह की तकनीक दी है। इसमें हथियारों से लेकर रडार, संचार और कृषि तक की तकनीकें शामिल हैं। अब इस दोस्ती में एक और नया अध्याय जुड़ने जा रहा है और एक इजरायली कंपनी भारत को वह तोहफा देने जा रही है, जिसे भारत लंबे समय से यहां लाने की कोशिश कर रहा है। इजरायल की एक कंपनी भारत में पहली सेमीकंडक्टर फैक्ट्री लगा सकती है।
इजराइली सेमीकंडक्टर कंपनी टावर के प्रस्ताव पर गुरुवार को कैबिनेट बैठक में फैसला होना है। अगर इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल जाती है तो यह भारत की पहली सेमीकंडक्टर फैब्रिकेशन यूनिट होगी। इससे भारत चिप निर्माण में चीन को चुनौती दे सकेगा। ताइवान से निवेश से काफी पहले ही भारत को यह तोहफा मिल जाएगा।
83,000 करोड़ रुपये का होगा निवेश
इस प्रोजेक्ट पर करीब 9 से 10 अरब डॉलर (करीब 83,000 करोड़ रुपये) का निवेश आने की उम्मीद है। इसमें से 50 प्रतिशत राशि के बराबर केंद्र सरकार ‘इंडियन सेमीकंडक्टर मिशन’ (ISM) सब्सिडी देगी। वहीं राज्य सरकारें इसके लिए 15-25 फीसदी की अतिरिक्त सब्सिडी भी देंगी।
ताइवान की योजना को भी मंजूरी
इसके अलावा कैबिनेट भारत के HCLग्रुप और ताइवान के फॉक्सकॉन (Foxconn)ग्रुप के संयुक्त उद्यम योजना को भी मंजूरी दे सकती है। ये दोनों कंपनियां भारत में ‘आउटसोर्स्ड असेंबली एंड टेस्टिंग यूनिट’ (OSAT) स्थापित करना चाहती हैं। वहीं आज कैबिनेट बैठक में टाटा ग्रुप की सेमीकंडक्टर बनाने की योजना पर भी काम हो सकता है। खबरों के अनुसार, सरकार के पास इसे लेकर 4 से 5 प्रस्ताव हैं, जिन पर कैबिनेट बैठक में चर्चा हो सकती है।
भारत लंबे समय से देश में ही सेमीकंडक्टर बनाने की कोशिश कर रहा है। इस मामले में भारत का लक्ष्य आत्मनिर्भर बनने के साथ-साथ निर्यात करना भी है। इतना ही नहीं, भारत सरकार ने इसके लिए PLIयोजना के तहत एक बड़ी राशि भी आवंटित की है।
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी