
मानसी शर्मा /- तमिलनाडु में आज चक्रवाती तूफान ‘फेंगल’ के पहुंचने की आशंका है। इसके कारण राज्य में भारी बारिश हो सकती है। इस तूफान को लेकर इंडिगो एयरलाइंस ने मंगलवार रात एक ट्रैवल एडवाइजरी जारी की। इसमें कहा गया कि चेन्नई, तूतीकोरिन और मदुरै से आने-जाने वाली उड़ानें प्रभावित हो रही हैं। इसके साथ ही तिरुचिरापल्ली और सलेम भी तूफान से प्रभावित हो सकते हैं।
मौसम विभाग का अनुमान और तूफान की दिशा
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी में स्थित गहरे दबाव का क्षेत्र 10किलोमीटर प्रति घंटे की गति से उत्तर की ओर बढ़ रहा है। मंगलवार रात 11:30बजे तक यह गहरा दबाव त्रिनकोमाली के दक्षिण-पूर्व में 190किमी, नागापट्टिनम के दक्षिण-पूर्व में 470किमी, पुडुचेरी के दक्षिण-पूर्व में 580किमी और चेन्नई के दक्षिण-पूर्व में 670किमी स्थित था। विभाग ने बताया कि यह गहरा दबाव बुधवार तक चक्रवाती तूफान में बदल सकता है और उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ते हुए तमिलनाडु के तटीय क्षेत्र की ओर बढ़ेगा।
तमिलनाडु में भारी बारिश संभावना
मंगलवार से चेन्नई और इसके उपनगरों में मूसलाधार बारिश हो रही है। IMD ने इस क्षेत्र के लिए हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है, जिसमें कभी-कभी भारी बारिश भी हो सकती है। बारिश 28 नवंबर तक जारी रह सकती है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने 26 नवंबर को तमिलनाडु के तीन केंद्रीय जिलों में रेड अलर्ट जारी किया था। वहीं, 27 नवंबर को दो जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इसके अलावा, 27 से 29 नवंबर तक चेन्नई के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। कांचीपुरम, तिरुवल्लूर और चेंगलपेट जिलों में 27 से 30 नवंबर तक येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किए गए हैं। 28 नवंबर को हल्की से मध्यम बारिश के साथ आंधी-तूफान और बिजली गिरने की संभावना भी है।
More Stories
चंद्रपुरी में नेपाली मजदूर ने महिला से की लूट की कोशिश, भीड़ ने जूतों से की पिटाई
बिना वेतन फिर से देशसेवा करने हेतु प्रधानमंत्री जी को भेजा ईमेल- रणबीर सिंह
यात्रियों को राहत: चारधाम हेलीकॉप्टर सेवा दोबारा शुरू, सुरक्षा कारणों से हुई थी बंद
11 मई मदर्स डे पर विशेष- मां के मातृत्वभाव से ही संतान का कल्याण
अ.भा.क्षत्रिय महासभा महाराणा प्रताप के सहयोग से आरजेएस पीबीएच का 356वां वेबिनार आयोजित.
हरिद्वार: गुंडई के बीच खुद को ही लगी गोली, चौराहे पर खुलेआम हंगामा, पुलिस जांच में जुटी