टी-20 विश्व कप में सुपर-12 में ग्रुप-2 के अपने आखिरी मैच में न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को आठ विकेट से हराकर भारत का सेमीफाइनल में जाने का सपना तोड़ दिया है। कीवी टीम की जीत से टीम इंडिया अब सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुका है। इस जीत से न्यूजीलैंड के आठ अंक हो गए हैं और वह सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चौथी टीम बनी। जबकि भारत का मुकाबला कल नामीबिया से होना है जोकि सिर्फ औपचारिकतापूर्ण ही होगा।
टी-20 वर्ल्ड कप में आज न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से मात दी। न्यूजीलैंड ने 125 रनों के लक्ष्य को 18.1 ओवरों में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया है। इसी के साथ न्यूजीलैंड की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है। न्यूजीलैंड की तरफ से केन विलियमसन 40 और डेवोन कॉनवे 36 रन बनाकर नाबाद रहे। इस मैच में अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम ने नजीबुल्लाह जादरान की 48 गेंदों पर 73 रनों की जोरदार पारी के दम पर न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 125 रनों का लक्ष्य रखा है। कीवी टीम की तरफ से ट्रेंट बोल्ट ने सर्वाधिक तीन विकेट झटके। इसके अलावा टिम साउदी को दो विकेट मिले।
भारत को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए जरूरी था कि न्यूजीलैंड की टीम आज का मैच हार जाए। ग्रुप-2 में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के आठ-आठ अंक हैं। वहीं, भारत चार अंकों के साथ तीसरे और अफगानिस्तान भी इतने ही अंकों के साथ चौथे स्थान पर है। भारत को सोमवार को नामीबिया के खिलाफ अपना आखिरी मैच खेलना है। यहां यह भी बता दें कि 2012 के बाद पहली बार ऐसा हुआ है जब टीम इंडिया टी-20 के सेमीफाइनल में नहीं पंहुची है।
इससे पहले इसी ग्रुप से पाकिस्तान सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुका है। वहीं, ग्रुप-1 से इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया ने क्वालीफाई किया। सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड का सामना इंग्लैंड और पाकिस्तान का सामना ऑस्ट्रेलिया से हो सकता है। इसका फैसला पाकिस्तान और स्कॉटलैंड के बीच होने वाले मैच के बाद होगा।
केन विलियमसन की कप्तानी में एक बार फिर न्यूजीलैंड की टीम किसी आईसीसी इवेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाब रही है। इससे पहले टीम 2016 टी-20 विश्व कप, 2019 वनडे विश्व कप और 2021 टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। इसमें से 2019 में टीम फाइनल में पहुंची थी, लेकिन ट्रॉफी नहीं जीत सकी थी।
राशिद ने टी-20 फॉर्मेट में 400 विकेट पूरे कर लिए हैं। वे ऐसा करने वाले दुनिया के चौथे गेंदबाज हैं। वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो के नाम सबसे ज्यादा 553 विकेट हैं। इसके बाद सुनील नरेन 425 विकेट और तीसरे नंबर पर 420 विकेट के साथ इमरान ताहिर हैं। राशिद के डेब्यू के बाद से उनके अलावा किसी और गेंदबाज ने इस फॉर्मेट में 300 विकेट भी नहीं लिए हैं।
-न्यूजीलैंड ने तोड़ा भारत का सपना
-न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से हरा किया सेमीफाइनल में प्रवेश
More Stories
डी.एच क्रिकेट की रोमांचक जीत! विराज के विस्फोटक शतकीय पारी ने मचाया कोहराम!
पर्थ टेस्ट से पहले कप्तान बुमराह का दिखा अलग रूप, प्लेइंग इलेवन पर साधी चुप्पी
मैदान के अंदर नहीं बाहर नजर आएंगे चेतेश्वर पुजारा, बॉर्डर गावस्कर सीरीज में हुई एंट्री
नजफगढ़ देहात के लिए अच्छी खबर – दिल्ली मेट्रो की ग्रे लाइन का विस्तार रावता मोड़ और जाफरपुर तक होगा!
टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले भारतीय खेमा में टेंशन, सलामी बल्लेबाज हुआ घायल
रणजी ट्रॉफी में हरियाणी लड़के ने रच दिया इतिहास, कारनामा जानकर हो जाएंगे दंग