यूएसए/शिव कुमार यादव/- 1 जून से शुरू होने जा रहे आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के लिए अमेरिका ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा रहा है। मोनांक पटेल टीम की कप्तानी का जिम्मा संभालेंगे तो वहीं ऑलराउडर कोरी एंडरसन को भी टीम में जगह मिली है।
क्रिकेट के किसी बड़े इंवेट का अमेरिका में पहली बार आयोजन हो रहा है। पहली बार आईसीसी के इस बड़े इवेंट में वेस्टइंडीज के साथ अमेरिका संयुक्त मेजबानी कर रहा है। इस इंवेट में पहली बार अमेरिका क्रिकेट के खिलाड़ी भी खेलते दिखाई देंगे। इस मेगा इवेंट को लेकर यूएसए की 15 सदस्यीय टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी भारतीय मूल के मोनांक पटेल संभालते हुए नजर आएंगे। वहीं इस टीम में न्यूजीलैंड की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलने वाले ऑलराउंडर खिलाड़ी कोरी एंडरसन को भी जगह मिली है, जबकि भारतीय अंडर 19 के कप्तान रह चुके उन्मुक्त चंद इस टीम का हिस्सा नहीं बन पाए है।
स्क्वॉड में दाएं हाथ के बल्लेबाज मिलिंद कुमार का भी शामिल है। मिलिंद ने 2018-19 के रणजी ट्रॉफी सत्र में सिक्किम का प्रतिनिधित्व करते हुए 1331 बनाए थे। उन्होंने इसके बाद त्रिपुरा का भी प्रतिनिधित्व किया। वह इसके बाद फिर बेहतर अवसरों की तलाश में अमेरिका चले गए थे। साल 2021 में अमेरिका में पदार्पण करने से पहले उन्होंने आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का प्रतिनिधित्व भी किया।
मुंबई के पूर्व बाएं हाथ के स्पिनर हरमीत सिंह को भी टीम में जगह मिली है। मुंबई में जन्मे 31 वर्षीय इस खिलाड़ी ने 2012 अंडर-19 विश्व कप के भारत का प्रतिनिधित्व किया था। उन्होंने 2013 में राजस्थान रॉयल्स और त्रिपुरा के लिए घरेलू क्रिकेट में भी खेला। भारत के लिए अंडर-19 विश्व कप टीम में खेलने वाले सौरभ नेत्रावलकर भी अमेरिका की टीम में हैं। वह 2010 में अंडर-19 विश्व कप में उस टीम का हिस्सा रहे, जिसमें केएल राहुल, जयदेव उनादकट और मयंक अग्रवाल शामिल थे।
पाकिस्तान में जन्मे तेज गेंदबाज अली खान भी टीम में शामिल हैं, जिन्हें 2020 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी शामिल किया था। अमेरिका अपने अभियान की शुरुआत पहले दिन पड़ोसी देश कनाडा के खिलाफ करेगा। उसे ग्रुप-ए में भारत, पाकिस्तान और आयरलैंड के साथ रखा गया है।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए घोषित हुई अमेरिका की 15 सदस्यीय टीम में साल 2010 में खेले गए अंडर 19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा रहने वाले सौरभ नेत्रवालकर को भी जगह मिली है। भारतीय अंडर 19 टीम साल 2010 में खिताब तो अपने नाम नहीं कर पाई लेकिन सौरभ के साथ उस टीम में मिले केएल राहुल, मयंक अग्रवाल और संदीप शर्मा जैसे खिलाड़ी थे। सौरभ ने इस अंडर 19 वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए थे। वहीं टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अमेरिका की टीम अपना पहला मुकाबला 2 जून को कनाडा के खिलाफ खेलेगी, जबकि उसके बाद उसे ग्रुप में 6 जून को पाकिस्तान, 12 जून को भारत तो वहीं 14 जून को आयरलैंड के खिलाफ मुकाबला खेलना है।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अमेरिका की 15 सदस्यीय टीमः
मोनांक पटेल (कप्तान), एरोन जोनेस (उप-कप्तान), एंड्रीस गोस, कोरी एंडरसन, अली खान, हरमीत सिंह, जेस्सी सिंह, मिलिंद कुमार, निसार्ग पटेल, नितीश कुमार, नोसतुश केनजिगे, सौरभ नेत्रवालकर, शेडली वैन शेलक्विक, स्टीवन टेलर, शायान जाहांगीर।
रिजर्व प्लेयर – गजानंद सिंह, जुआनोए ड्रेसाडाले, यासिर मोहम्मद।
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी