नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/भावना शर्मा/- भारत की सबसे बङी मैराथन टाटा मुंबई मैराथन मे कैंसर से पीड़ित बच्चो की मदद के लिए न केवल दौङ़ लगाकर अपनी सफलता के झंडे गाड़े बल्कि कैंसर पीड़ित बच्चों की मदद के लिए फंड भी एकत्रित किया।
मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से शुरू हुई टाटा मैराथन,में 50 हजार से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया। कोरोना काल के बाद एक बार फिर टाटा मुंबई मैराथन के इंतजार की घड़ियां खत्म हुई। दुनिया के शीर्ष 10 मैराथनों में शुमार मुंबई मैराथन को लेकर धावकों में जबरदस्त जोश दिखा।
रविवार की सुबह सुरज की पहली किरण से पूर्व हजारों धावकों का रेला मुंबई की सड़कों पर उमड़ा। इस बहुप्रतीक्षित रेस में हर धावक शामिल होकर गौरवान्वित महसूस करता है। अंतरराष्ट्रीय एलिट वर्ग मे इथोपियाई, कीनिया,,जापान, ,आस्ट्रेलिया व नीदरलैंड के धावको ने भाग लिया।
दीपक छिल्लर ने बताया कि बहादुरगढ रनर्स ग्रुप से 18 धावको ने इसमे भाग लिया। बीआरजी के धावकों ने सभी आयु वर्ग मे बेहतर प्रदर्शन करते हुए ईनाम जीते। 42 कि मी में प्रवीन सांगवान ने 3.21 घंटे मे, नरेन्द्र राम ने 3.28 घंटे मे कर बाजी मारी। वही शक्ति राणा, सुरेंद्र दलाल, सदा राम ,लक्की, सुनिल शर्मा, गीता शर्मा ,अतुल, अजय कुमार, शैलेश, अरविंद, प्रशातं शुक्ला, अजय, मधु, विक्रम मलिक, रुही, निशा दत्ता, विकास व रवि ने मैराथन की 42 कि मी रेस को पुरी कर बेहतर प्रदर्शन किया।
डॉ किरण छिल्लर 21 कि मी दौड़ कर और दीपक छिल्लर ने 42 कि मी दौड कर केनकिड के लिए फण्ड रेज किया। केनकिड कैंसर से जूझ रहे बच्चो को फ्री मे हर मुमकिन सुविधा प्रदान करता है। केनकिड पलेटिव केयर सैंटर के साथ कैंसर सरवाइवर बच्चो को जिन्दगी मे आगे बढने मे भी मदद करता है जिसकी पहल पुनम बग्गई, शोनल ने की। आज पूरे भारत मे 125 सेंटर से कैंसर से जूझ रहे बच्चो की देखरेख की जा रही है।
लोगो ने बहादुरगढ रनर्स ग्रुप के इस प्रयास के लिए तारीफ की। बहादुरगढ रर्नस ग्रुप (बी आर जी ) का हमेशा से यही प्रयास रहता है कि समाज मे लोगो मे फिटनेस के साथ-साथ एक सकारात्मक मैसेज जाए। बहादुरगढ रनर्स ग्रुप के सभी धावको को बहादुरगढ के लोगो ने ढेर सारी शुभकामनाए दी और आगे भी बेहतर प्रदर्शन करने की कामना की।
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी