
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/भावना शर्मा/- भारत की सबसे बङी मैराथन टाटा मुंबई मैराथन मे कैंसर से पीड़ित बच्चो की मदद के लिए न केवल दौङ़ लगाकर अपनी सफलता के झंडे गाड़े बल्कि कैंसर पीड़ित बच्चों की मदद के लिए फंड भी एकत्रित किया।
मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से शुरू हुई टाटा मैराथन,में 50 हजार से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया। कोरोना काल के बाद एक बार फिर टाटा मुंबई मैराथन के इंतजार की घड़ियां खत्म हुई। दुनिया के शीर्ष 10 मैराथनों में शुमार मुंबई मैराथन को लेकर धावकों में जबरदस्त जोश दिखा।
रविवार की सुबह सुरज की पहली किरण से पूर्व हजारों धावकों का रेला मुंबई की सड़कों पर उमड़ा। इस बहुप्रतीक्षित रेस में हर धावक शामिल होकर गौरवान्वित महसूस करता है। अंतरराष्ट्रीय एलिट वर्ग मे इथोपियाई, कीनिया,,जापान, ,आस्ट्रेलिया व नीदरलैंड के धावको ने भाग लिया।

दीपक छिल्लर ने बताया कि बहादुरगढ रनर्स ग्रुप से 18 धावको ने इसमे भाग लिया। बीआरजी के धावकों ने सभी आयु वर्ग मे बेहतर प्रदर्शन करते हुए ईनाम जीते। 42 कि मी में प्रवीन सांगवान ने 3.21 घंटे मे, नरेन्द्र राम ने 3.28 घंटे मे कर बाजी मारी। वही शक्ति राणा, सुरेंद्र दलाल, सदा राम ,लक्की, सुनिल शर्मा, गीता शर्मा ,अतुल, अजय कुमार, शैलेश, अरविंद, प्रशातं शुक्ला, अजय, मधु, विक्रम मलिक, रुही, निशा दत्ता, विकास व रवि ने मैराथन की 42 कि मी रेस को पुरी कर बेहतर प्रदर्शन किया।

डॉ किरण छिल्लर 21 कि मी दौड़ कर और दीपक छिल्लर ने 42 कि मी दौड कर केनकिड के लिए फण्ड रेज किया। केनकिड कैंसर से जूझ रहे बच्चो को फ्री मे हर मुमकिन सुविधा प्रदान करता है। केनकिड पलेटिव केयर सैंटर के साथ कैंसर सरवाइवर बच्चो को जिन्दगी मे आगे बढने मे भी मदद करता है जिसकी पहल पुनम बग्गई, शोनल ने की। आज पूरे भारत मे 125 सेंटर से कैंसर से जूझ रहे बच्चो की देखरेख की जा रही है।

लोगो ने बहादुरगढ रनर्स ग्रुप के इस प्रयास के लिए तारीफ की। बहादुरगढ रर्नस ग्रुप (बी आर जी ) का हमेशा से यही प्रयास रहता है कि समाज मे लोगो मे फिटनेस के साथ-साथ एक सकारात्मक मैसेज जाए। बहादुरगढ रनर्स ग्रुप के सभी धावको को बहादुरगढ के लोगो ने ढेर सारी शुभकामनाए दी और आगे भी बेहतर प्रदर्शन करने की कामना की।
More Stories
ऑटो और बाइक में आमने-सामने की भिड़ंत, एक युवक की मौत, दस लोग घायल
जनता का हंगामा; खाद्यान्न की घटतौली का विरोध, कार्ड धारकों ने किया प्रदर्शन
सोने की तस्करी में राज्य पुलिस अधिकारी की भूमिका, डीआरआई ने अदालत में किए सनसनीखेज खुलासे
पप्पू यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तेजस्वी यादव और कांग्रेस के बारे में जो कहा,
दिल्ली में सियासी हलचल तेज, विपक्ष ने भाजपा को घेरा
‘इंडसइंड बैंक के पास पर्याप्त पूंजी, जमाकर्ताओं को चिंता करने की जरूरत नहीं’, RBI का बयान