इटली/देश-विदेश/शिव कुमार यादव/- इटली में जी-7 ग्रुप का शिखर सम्मेलन चल रहा है, जहां कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष पहुंचे हैं। जी-7 शिखर सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल और यूके के पीएम सुनक समेत अन्य देशों के मेहमान हिस्सा ले रहे हैं। इस बीच पीएम मोदी भी सबमिट में शामिल होने के लिए इटली पहुंच गए हैं। इन सबके बीच एक वीडियो सामने आया है, जो अपने आप में हैरान करने वाला है। इस वीडियो को देखने के बाद आप हैरान रह जाएंगे कि आखिर ये क्या हो गया? दरअसल, एक वीडियो सामने आया है जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपनी हरकत से सभी को चौंका दिया है और काफी अलग नजर आ रहे हैं।

आखिर बाइडेन को क्या हो गया?
सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में सभी देशों के राष्ट्राध्यक्ष नजर आ रहे हैं। वीडियो में इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रो, यूके पीएम ऋषि सुनक, जापान के पीएम समेत अन्य देशों के राष्ट्राध्यक्ष पैराग्लाइडर इवेंट देख रहे हैं। वहां अमेरिका के प्रेसीडेंट बाइडन भी है लेकिन अचानक अमेरिका के प्रेसीडेंट घूमकर खड़े हो जाते हैं और दूसरी तरफ देखने लगते हैं। वीडियो को देखने से लग रहा है कि बाइडेन ना जाने क्या मूड़ कर देख रहे हैं। साफ तौर पर देखा जा सकता है कि सभी नेता वहां पर मौजूद पैराग्लाइडर को देख रहे हैं लेकिन जो बाइडने कहीं और ही मस्त है।

वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
ये वीडियो तेजी से एक्स पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को एक एक्स यूजर ने पोस्ट करते हुए लिखा कि इटली के प्रधानमंत्री को आगे आना पड़ा और जो बाइडेन को भटकने से रोकना पड़ा। वीडियो को देख कई लोग दावा कर रहे हैं कि क्या बाइडेन को भूलने की बीमार हो गई है। एक एक्स यूजर ने लिखा कि इन दिनों उन्हें देखा जा रहा है कि वो ऐसी हरकते कर रहे हैं लेकिन कर रहे हैं तो क्यो? एक यूजर ने लिखा कि अगर कोई हेल्थ समस्या होता है तो जरुर पता चल जाता है।


More Stories
किसान दिवस पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का राष्ट्रव्यापी लाइव संवाद
इंश्योरेंस फ्रॉड सिंडिकेट का पर्दाफाश, द्वारका साउथ पुलिस की बड़ी कार्रवाई
कांकेर घटना पर जेसीसीजे का तीखा रुख, अमित जोगी बोले—बंद सही, वजह भ्रामक
शिक्षा में नवाचार को नई दिशा देगी केंद्र की पहल
भारत–बांग्लादेश संबंधों में बढ़ता तनाव, वीजा सेवाएं बंद होने से हालात और बिगड़े
दिल्ली साइबर पुलिस ने QR कोड फ्रॉड का किया पर्दाफाश, राजस्थान से आरोपी गिरफ्तार