
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/दक्षिण-पश्चिम जिला/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में शुक्रवार को द्वारका सैक्टर-10 के रामलीला मैदान में स्वच्छ भारत अभियान का शुभारंभ जिला दक्षिण-पश्चिम के डीएम नवीन अग्रवाल व एसडीएमसी की पूर्व महापौर एवं पार्षद कमलजीत सहरावत ने मिलकर हरी झंडी दिखाकर किया। इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र के उपनिदेशक सरवेन्द्र प्रताप सिंह, एडीएम राकेश दहिया, एसडीएम हैड क्वार्टर पीयूष मोहंती, एसडीएम द्वारका पंकज राय गुप्ता, एसडीएम कापसहेड़ा अशोक राजौरा, तथा एसडीएमसी के सहायक आयुक्त रजा आलम भी उपस्थित रहे। राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के निदेशक नवीन कोटिया ने कार्यक्रम का संचालन किया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान के आहवान पर जिला मुख्यालय, दक्षिण पश्चिम और नेहरू युवा केन्द्र ने संयुक्त रूप से
प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें जिला प्रशासन के सहयोग के साथ-साथ एसडीएमसी व नेहरू युवा केंद्र के वालंटियर मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रीमति कमलजीत सहरावत, निगम पार्षद व डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट नवीन अग्रवाल द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, रेज फांउडेशन व द्वारका प्रोग्रेसिव क्लब ने भी अपना सहयोग किया।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि श्रीमति सहरावत ने अपने संबोधन में कहा कि एसडीएमसी के सभी कर्मचारी व अधिकारी इस अभियान को पूरे जिले में जिला प्रशासन व नेहरू युवा केंद्र के साथ मिलकर कामयाब बनायेगे। उन्होने कहा कि देश की उन्नति की पहली सीढ़ी स्वच्छता से शुरू होती है और हम सबको मिलकर विश्व पटल पर देश की पहचान बनानी है। इसके लिए निगम अधिकारी हर प्वाइंट पर अपने कर्मचारियो ंकी तैनाती करेंगे और इस पुनीत कार्य के लिए क्षेत्र के लोगों को जागरूक भी करेंगे।
वहीं डीएम नवीन अग्रवाल ने कहा कि जिला प्रशासन इस अभियान को नेहरू युवा केन्द्र के साथ-साथ जलबोर्ड, एमसीडी, पीडब्लयूडी, शिक्षा विभाग, आरडब्ल्यूए व एनयूएलएम के तमाम स्वयं सहायता समुहों के माध्यम से इस अभियान को जन-जन तक पंहुचायेगा। लोगों को न केवल इस कार्य के लिए प्रोहत्साहित किया जायेगा बल्कि उनकी भागीदारी भी सुनिश्चित की जायेगी ताकि हम प्रधानमंत्री जी के स्वच्छ भारत अभियान को सफल बना सकें। उन्होने कहा कि प्र्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जन योजनाओ ंके माध्यम से देश को स्व्च्छ व स्वस्थ बनाने पर काम कर रहे है। इसके लिए देश के हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह इन योजनाओं को सफल बनाने में अपना पूरा सहयोग करे।
अभियान की पूरी रूप रेखा पर प्रकाश डालते हुए एनवाईके के जिला युवा अधिकारी व उपनिदेशक सर्वेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि पूरे जिले में प्लास्टिक कचरा इक्टठा करने के लिए 35 केंद्र बनाये गये है। हर केंद्र पर रोजाना सवयं सेवकों के माध्यम से सिंगल यूज प्लास्टिक को एकत्रित किया जायेगा और फिर एसडीएमसी को सौंप दिया जायेगा। पूरे जिले में नेहरू युवा केंद्र के वालंटियर जिला प्रशासन व एसडीएमसी के कर्मचारियों के साथ मिलकर काम करेंगे। कार्यक्रम के दौरान मुख्यअतिथि कमलजीत सहरावत व डीएम नवील अग्रवाल ने एसडीएमसी के टीपर को हरी झंडी दिखाकर अभियान का शुभारंभ करते हुए रवाना किया।
वहीं जिला प्रशासन की तरफ से एसडीएम एचक्यू व नोडल अधिकारी श्री पीयूष मोहंती ने स्वस्छ्ता अभियान पर पत्रकारों से बातचीत में बताया कि इस अभियान के लिए जिला प्रशासन अपना पूरा सहयोग करेगा और उम्मीद जताई कि दक्षिण पश्चिम जिला देश मे अपनी एक अलग पहचान बनायेगा। साथ ही उन्होने नेयह अभियान एक अक्तुबर से 31 अक्तुबर तक चलाया जायेगा। पूरे महीने में सभी विभाग व वालंटियर मिलकर करीब 11 हजार किलो सिंगल यूज प्लास्टिक एकत्रित करेंगे।
More Stories
मुख्यमंत्री आवास में होली का धूमधाम, सीएम धामी और मंत्रियों ने जमकर खेली होली
कानपुर में 12वीं की छात्रा की हत्या: आरोपी की गिरफ्तारी, मकान मालकिन पर आरोप
मुंबई के लीलावती अस्पताल का 1,500 करोड़ रुपये का घोटाला
ईरान में हुई ‘खूनी’ बारिश, क्या यह कयामत का संकेत है?
होलिका दहन पर इन संदेशों से अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को दे शुभकामनाएं
दिल्ली पुलिस एजिएस क्राइम टीम ने पकड़ा हत्यारोपित वांछित अपराधी