राजस्थान/अनीशा चौहान/- राजस्थान के जालोर जिले में मंगलवार, 12 अगस्त को राष्ट्रीय राजमार्ग-68 पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। प्राइवेट बस और बाइक के बीच जोरदार टक्कर हुई, जिसके बाद बस में भीषण आग लग गई। इस हादसे में बाइक पर सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी भयावह थी कि बस में आग लगते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकालने की कोशिश की।
बाल-बाल बचे बस यात्री
गनीमत रही कि बस में आग लगते ही सभी यात्रियों को समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। हादसे के वक्त बस में लगभग 50 यात्री सवार थे। आग इतनी तेज थी कि कुछ ही मिनटों में बस पूरी तरह जलकर राख हो गई, लेकिन सभी यात्री सुरक्षित बाहर निकल आए।
दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत से बुझाई आग
हादसे की सूचना मिलते ही दमकल विभाग और चितलवाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस मृतकों की पहचान में जुटी हुई है और मामले की जांच की जा रही है।


More Stories
एटा में दिल दहला देने वाली वारदात: 90 मिनट में एक परिवार के चार सदस्यों की हत्या
इंजीनियर युवराज मौत मामला: एसआईटी ने शुरू की जांच, बिल्डर गिरफ्तार
स्वस्थ जीवन की ओर एक कदम: बदलती लाइफस्टाइल में सेहत का ध्यान है ज़रूरी
AATS द्वारका की बड़ी कार्रवाई, हथियार के साथ कुख्यात अपराधी गिरफ्तार
नजफगढ़ में स्वर्गीय रघुनाथ प्रधान की छठवीं पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि
संघ स्थापना के 100 वर्ष पर वैचारिक महाकुंभ, देश की चुनौतियों और उपलब्धियों पर मंथन