राजस्थान/अनीशा चौहान/- राजस्थान के जालोर जिले में मंगलवार, 12 अगस्त को राष्ट्रीय राजमार्ग-68 पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। प्राइवेट बस और बाइक के बीच जोरदार टक्कर हुई, जिसके बाद बस में भीषण आग लग गई। इस हादसे में बाइक पर सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी भयावह थी कि बस में आग लगते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकालने की कोशिश की।
बाल-बाल बचे बस यात्री
गनीमत रही कि बस में आग लगते ही सभी यात्रियों को समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। हादसे के वक्त बस में लगभग 50 यात्री सवार थे। आग इतनी तेज थी कि कुछ ही मिनटों में बस पूरी तरह जलकर राख हो गई, लेकिन सभी यात्री सुरक्षित बाहर निकल आए।
दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत से बुझाई आग
हादसे की सूचना मिलते ही दमकल विभाग और चितलवाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस मृतकों की पहचान में जुटी हुई है और मामले की जांच की जा रही है।


More Stories
किसान दिवस पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का राष्ट्रव्यापी लाइव संवाद
कांकेर घटना पर जेसीसीजे का तीखा रुख, अमित जोगी बोले—बंद सही, वजह भ्रामक
शिक्षा में नवाचार को नई दिशा देगी केंद्र की पहल
भारत–बांग्लादेश संबंधों में बढ़ता तनाव, वीजा सेवाएं बंद होने से हालात और बिगड़े
दिल्ली साइबर पुलिस ने QR कोड फ्रॉड का किया पर्दाफाश, राजस्थान से आरोपी गिरफ्तार
लगातार निगरानी और साहसिक कार्रवाई के बाद कुख्यात चेन स्नैचर गिरफ्तार